24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस योजना में फ्री मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर, इस तरह करें आवेदन

आमजन के लिए राहत भरी खबर है। आपको एलपीजी गैस सिलेंडर फ्री में भी मिल सकता है। अगर आप केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के पात्र हैं, तो आपको मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
Free LPG Gas Cylinder Under Ujjwala Yojana

Free LPG Gas Cylinder Under Ujjwala Yojana

LPG Gas Cylinder: इन दिनों एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। गैस सिलेंडर के साथ ही कई अन्य चीजों की कीमतों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच आमजन के लिए राहत भरी खबर है। आपको एलपीजी गैस सिलेंडर फ्री में भी मिल सकता है। अगर आप केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के पात्र हैं, तो आपको मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर मिल सकता है। यदि नहीं, तो आप इस योजना से जुड़कर मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर लेने का लाभ ले सकते हैं।

इस तरह करें आवेदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई, 2016 को की थी। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है। योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर तीन विकल्प नजर आएंगे, जहां इंडेन, एचपी और भारत गैस लिखा होगा। आप जिस भी गैस कंपनी की सुविधा लेना चाहते हैं आपको उस विकल्प का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपसे यहां आपकी जानकारी मांगी जाएंगी, इन्हें भरकर सबमिट कर दें। इसके अलावा इस फॉर्म को भरकर आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी में भी जमा करा सकते हैं। इसके बाद आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा वह निशुल्क होगा।

यह भी पढ़ें:Alcohol Earning: शराब की कमाई है चौंकाने वाली, बंद हुई तो होगा तगड़ा नुकसान

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए हैं। योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं का गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करना जरूरी है। इन महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। इसके अलावा उसके घर पहले से एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। आवेदन करने वाले के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बीपीएल वाला राशन कार्ड, बैंक खाता, एक पासपोर्ट साइज फोटो।