
Free ration distribution केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजना फ्री राशन वितरण के तहत आज से प्रदेश भर में फ्री राशन का वितरण शुरु कर दिया गया है। आज से सभी सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया जाएगा। यह राशन वितरण सरकारी दुकानों पर सुबर 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक किया जाएगा। केन्द्र सरकार से साथ-साथ प्रदेश की योगी सरकार नें भी पिछले कार्यकाल में फ्री राशन वितरण का ऐलान किया था। वहीं, अब जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा से सरकार बन गई है तो सरकान ने जनता को तोहफा देते हिए तीन माह तक फ्री राशन देने की ऐलान किया है। जिसके तहत आज से अप्रैल माह का राशन वितरण शूर कर दिया गया है यह अप्रैल माह का राशन आज से शुरु होकर 20 अप्रैल तक किया जाएगा। माई व जून में भी योगी सरकार की और से फ्री राशन दिया जाएगा। जून के बार प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन पर रोक लगा दी जाएगी। जिसके बाद जनता को सिर्फ केद्र सरकार की ओर से मिलने वाले राशन की मात्रा ही मिलेगी।
जानें किसको मिलेगा कितना राशन
Free ration distribution आज से शुरु हुए राशन वितरण के तहत राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा। जिसमें दो किलो चालव व तीन किलो गेंहू शामिल है। वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों 35 किलों अनाज दिया जाएगा जिसमें 20 किलों गेंहू व पांच किलो चावल शामिल है। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि विधान सभा चुनाव 2022 के बाद तीन माह तक राशन वितरण को पहले की तरह ही जारी रखा जाएगा।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा शूरू की गई फ्री राशन वितरण की योजना को सिर्फ कुछ दिनो के लिए ही शुरू किया गया था लेकिन अब जब योगी सरकार सत्ता में आ गई है तो उससे चुनाव के बाद भी तीन माह तक राशन वितरण को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले फ्री राशन की योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है पहेल की तहत केन्द्र सरकार की तरफ से फ्रि में राशन लोगों को वितरित किया जाएगा।
Updated on:
13 Apr 2022 12:58 pm
Published on:
13 Apr 2022 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
