31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Ration: फ्री गेहूं-चावल के साथ 3 महीने की मिलेगी चीनी, यूपी के 37841 लोगों को होगा फायदा

Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। अच्छी खबर ये है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को इस बार तीन महीने की चीनी भी मिलेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Sep 10, 2023

Free wheat rice distributed from September 12 37841 antyodaya card holders also get three months sugar

12 सितंबर से बंटेगा फ्री राशन

Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। अच्छी खबर ये है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को इस बार तीन महीने की चीनी भी मिलेगी। उत्तर प्रदेश में राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। लखनऊ के डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस माह अंत्योदय कार्डधारकों 18 रुपये प्रति किलो की दर से जुलाई, अगस्त और सितम्बर की तीन किलो चीनी मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल का मुफ्त वितरण होगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त बांटा जाएगा।

कोटेदारों पर घटतौली की कार्रवाई को सप्लाई इंस्पेक्टर अलर्ट
इस बार सितंबर में शाहजहांपुर जनपद में 12 से 23 सितम्बर के मध्य नि: शुल्क राशन वितरण पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी राशन दुकानों पर किया जाएगा। जिसको लेकर जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी कोटेदारों को समय व गुणवत्तापूर्ण, पूरा राशन वितरण किए जाने को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार अंतोदय कार्ड धारकों को त्रैमासिक चीनी वितरण जुलाई, अगस्त व सितंबर माह की प्रति कार्ड तीन किलोग्राम 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 54 रुपये में की जाएगी।

यह भी पढ़ें: नीम के चबूतरे पर रचा गया 'चक्रव्यूह' सुधाकर के लिए बना मूलमंत्र, आखिर वहां हुआ क्या था?

गोदामों से खाद्यान्न राशन दुकानों पर उपलब्ध करा दिया गया है। डीएसओ ने सभी पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह घटतौली व गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले कोटेदारों पर नजर रखें। जो भी गड़बड़ करें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए‌।

डीएसओ ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि राशन पूरी तरह सरकार द्वारा नि: शुल्क विवरण कराया जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता से अगर कोई कोटेदार रुपए की डिमांड करता पाया गया तो उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 37841 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। जबकि पात्र गृहस्‍थी कार्ड धारकों की संख्या 534159 है। यानी कुल फ्री राशनकार्ड का लाभ लेने वालों की संख्या 5,72000 है।