22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलंट

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के एमएससी (माइक्रोबायोलाॅजी) के सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के लिए मंगलवार को फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इसमें डांस, क्विज, सिंगिंग एवं स्केच पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Aug 30, 2016

freshers

freshers

लखनऊ.
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के एमएससी (माइक्रोबायोलाॅजी) के सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के लिए मंगलवार को फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इसमें डांस, क्विज, सिंगिंग एवं स्केच पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मिस्टर फ्रेशर सुधीर कुमार व मिस फ्रेशर प्रियंका बने। मोस्ट टैलेन्टेड गर्ल निदा को चुना गया। इस मौके पर साइंस एवं टेकनोलाॅजी के डीन प्रो. सीके दीक्षित एवं असिस्टेन्ट प्रोफेसर दीपचंद्र शर्मा एवं अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


बधिर विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा देगा डेफ काॅलेज


बधिर विद्यार्थियों की शिक्षा के लिये विश्वविद्यालय में खास व्यवस्था है। भारतीय सांकेतिक भाषा के अध्ययन एवं शोध हेतु सेन्टर फाॅर इण्डियन साइन लैंग्वेज एण्ड डेफ स्टडीज पहले से कायम है। इसके तहत इण्टरमीडिएट के समकक्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दो वर्षीय प्री-डिग्री सर्टीफिकेट कोर्स फाॅर डेफ संचालित है। इसकी पढ़ाई सांकेतिक भाषा में होती है। अब बधिर विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार की सहायता से विश्वविद्यालय में डेफ काॅलेज स्थापित किया जा रहा है। इसके लिये केन्द्र सरकार से 2.50 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।


हाल ही में पेश किये गये सूबे के अनुपूरक बजट में इसके लिये 2.64 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। यह डेफ काॅलेज नार्थ इण्डिया का इकलौता केन्द्र होगा। इसमें संचालित होने वाले बीवोक कोर्स में एक्जिट प्वाइंट्स होंगे। एक सेमेस्टर में सर्टीफिकेट दो सेमेस्टर में डिप्लोमा चार सेमेस्टर में एडवांस डिप्लोमा एवं छः सेमेस्टर में बीवोक डिग्री दी जायेगी। कोर्स की पढ़ाई सांकेतिक भाषा मे होगी। स्किल डेवलपमेन्ट काॅम्पोनेन्ट के तहत आई टी एवं मल्टीमीडिया, प्रिंटिंग टेक्नोलाॅजी, फैशन टेक्नोलाॅजी एवं इन्टीरियर डिजाइन तथा जनरल एजूकेशन काॅम्पोनेन्ट के तहत हिन्दी एवं इंग्लिश पढ़ाई जायेगी। जो बधिर विद्यार्थी प्री डिग्री सर्टीफिकेट कोर्स पास कर लेंगे उन्हें इस बीवोक कोर्स में पढ़ने का मौका हासिल होगा।


ये भी पढ़ें

image