
आज यानी रविवार के लिए पुरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। नेशनल लेवल पर तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया। इसके साथ ही, देश भर में CNG-LPG के नए दाम भी अपडेट कर दिए गए हैं। ऐसे में यूपी में लखनऊ के साथ ही प्रदेश के बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में ईंधन के नए दाम क्या हैं, आइए जानते हैं।
लखनऊ
पेट्रोल 96.25 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
वाराणसी
पेट्रोल 97.50 रुपए
डीजल 90.86 रुपए
कानपुर
पेट्रोल 96.63 रुपए
डीजल 89.81 रुपए
कानपुर देहात
पेट्रोल 96.41 रुपए
डीजल 89.60 रुपए
प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपए
डीजल 90.74 रुपए
मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपए
डीजल 89.46 रुपए
मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपए
डीजल 89.25 रुपए
अयोध्या
पेट्रोल 96.28 रुपए
डीजल 89.45 रुपए
गोरखपुर
पेट्रोल 96. 83 रुपए
डीजल 90 रुपए
आगरा
पेट्रोल 96.20 रुपए
डीजल 89.53 रुपए
नोएडा
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
रायबरेली
पेट्रोल 97.54 रुपए
डीजल 89.88 रुपए
मुजफ्फरनगर
पेट्रोल 96.74 रुपए
डीजल 89.81 रुपए
अलीगढ़
पेट्रोल 96.70 रुपए
डीजल 89.85 रुपए
रामपुर
पेट्रोल 97.17 रुपए
डीजल 90.12 रुपए
CNG-LPG के जारी हुए नए रेट
आज, 29 अक्टूबर 2023 को, लखनऊ में CNG की कीमत ₹93.96 प्रति लीटर है। दूसरे शहरों की तरह, लखनऊ में भी CNG की कीमत इंटरनेशनल नेचुरल गैस की कीमतों, एक्सचेंज रेट और केंद्र और राज्य सरकारें द्वारा लगाए गए टैक्स के आधार पर डेली रिवाइज होती है। वहीं, बात अगर LPG की करें तो लखनऊ में इसका दाम ₹ 940.50 है।
Updated on:
29 Oct 2023 08:49 am
Published on:
29 Oct 2023 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
