1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी में जीत से गदगद हुए अखिलेश, G20 पर पूछ लिया ऐसा सवाल, जो बीजेपी को चुभ जाएगा

G- 20 Summit 2023: घोसी उपचुनाव में सपा को जीत मिलने के बाद से ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गदगद हैं। इसके बाद से अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 10, 2023

G20 summit 2023 Sp president akhilesh yadav taunt to bjp after ghosi bypoll

जी- 20 Summit के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट की हर तरफ चर्चा हो रही है।

G- 20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में विश्व के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भारत, G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जी- 20 समिट अपनी शुरुआत के साथ भारतीय परंपरा और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का मंच बना हुआ है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

घोसी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, "कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?" अखिलेश यादव का यह ट्वीट सत्ताधारी दल बीजेपी को सबसे अधिक चुभेगा, क्योंकि घोसी में सपा उम्मीदवार ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया है।

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद दानिश अली वकीलों से बोले- पुलिस वही करती है जो उसके आका तय करते हैं

33 राउंड की हुई काउंटिंग
8 सितंबर को घोसी में हुए उपचुनाव के नतीजे आए। इसमें सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 40 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया। सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया। मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई। सपा की जीत से अखिलेश यादव गदगद हैं। यही वजह है कि जीत मिलने के बाद अखिलेश यादव लगातार बीजेपी की राज्य से लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में उन्होंने घोसी को जी20 से जोड़ दिया है और इशारों ही इशारों में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

जी20 को लेकर बीजेपी ने तैयार की रणनीति
दूसरी तरफ जी20 का शिखर सम्मेलन भारत में होना, देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। इस बात को देश के गांव-गांव और घर- घर तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। बीजेपी जी-20 जैसी बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय बैठक की सफलता की गाथा घर-घर तक पहुंचाकर चुनावी मौसम में देश के वोटरों तक भी एक राजनीतिक संदेश पहुंचाना चाहती है।

यह भी पढ़ें: घोसी परिणाम के बाद सपा दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग, ‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’