
Ganesh Chaturthi 2017
गजानन दूर करेंगे इस बार फैली महामारी, अर्जी लगाएंगे भक्त लम्बोदर के सामने
लखनऊ। शहर में उत्सवों की शुरुआत हो चुकी है.श्रीकृष्ण जनमोत्स्व के बाद अब गणेश चतुर्थी की तैयारियों में भक्त लग गए हैं. इस बार 25 से 31 अगस्त तक शहर में गणपति महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार बाप्पा शहर में अलग अलग रूपों में विराजेंगे।
गोरखुर में दिमागी बुखार लखनऊ में स्वाइन फ्लू और डेंगू की महामारी से लोगों को बचाने के लिए भक्त गजानन के सामने अर्जी लगाएंगे। इस साल जेई जापानी इंसेफ्लाइटिस महामारी के रूप में सामने आया है. इससे बचने के लिए लोग भक्त के सामने गुहार लगाएंगे। इतना ही नहीं पडोसी देश में चीन की हरकतों पर विराम लगाते ड्रैगन पर विराजमान दिखाई देंगे। पंडाल आयोजकों के मुताबिक़ ड्रैगन का दमन करते हुए बप्पा की प्रतिमाओं का निर्माण तेज़ी से चल रहा है.
मनौतियों के राजा विराजेंगे गोमती किनारे
पहली बार मनौतियों के राजा का स्थान बदल रहा है. इस बार गणेश चतुर्थी पर गजानान भक्तों की मुराद पूरी करने के लिए गोमती के किनारे प्रस्थान कर रहे हैं. झूलेलाल वाटिका में इस साल 70 फ़ीट ऊँचे महलनुमा दरबार में गणेश जी विराजेंगे। लगभग 15 हजार स्क्वायर फ़ीट में तैयार हो रहा है पंडाल शहरियों का आकर्षित करने लगा है. यह हनुमान सेतु से दूर से ही देखा जा सकता है.
देश की संस्कृति से जोड़ेंगे अमीनाबाद के राजा
अपने 27 वें वर्ष में विराजने जा रहे पांच फ़ीट से अधिक ऊंचाई वाले अमीनाबाद के राजा इस बार लोगों को अपने देश के माटी से जोड़ने वाले हैं. आयोजन से जुड़े अतुल अवस्थी ने बताया कि गजानन अहमदाबाद से वाया रेलगाड़ी से आएंगे। बाप्पा यहां 25 अगस्त से 31 अगस्त तक विराजेंगे।
चीन का विनाश करने आएंगे गजानन
चौपटिया रानी कटरा में गणपति बप्पा इस बार ड्रैगन की विनाशक भूमिका में होंगे। शुभ संस्कार समिति के अध्यक्ष लख्मीकांड [पांडेय और महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि पिछले दो तीन महीने से चीन बॉर्डर पर दखलंदाज़ी कर रहा है. चीन का षड्यंत्र नाकाम हो इसके लिए गणपति बाप्पा के आगे भक्त गुहार लगाएंगे और ख़ास पूजन करेंगे।
Published on:
19 Aug 2017 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
