6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजानन के साथ सेल्फी लेने का भक्ताें में दिखा क्रेज

कोलकाता के भजन गायक पंकज जोशी ने बप्पा के समक्ष ‘यह बाबा का दर’ भजन सुनाया तो पण्डाल गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो से गूंजने लगा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Santoshi Das

Aug 28, 2017

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

लखनऊ. कोलकाता के भजन गायक पंकज जोशी ने बप्पा के समक्ष ‘यह बाबा का दर’ भजन सुनाया तो पण्डाल गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो से गूंजने लगा। मौका था श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान में झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे गणेशोत्सव के चौथे दिन सोमवार को भजन संध्या का। कोलकाता के संजय शर्मा की प्रस्तुति में नृत्य नाटिका व
भजनों ने लोगों का मन मोह लिया।

अगला भजन जब पंकज ने सुनाया ‘हो गई बल्ले बल्ले’तो पण्डाल में उपस्थित हजारों लोग खड़े होकर नृत्य करने लगे।
उसके बाद कोलकाता से आये भजन गायक राहुल शर्मा ने ‘मै तो निहाल हो गया’ सुनाया। अगले क्रम में आकाश परिचय ने ‘आये हम बाबा तेरे द्वारे बप्पा जी हमपर कृपा करो’भजन सुनाया। उसके बाद संजय शर्मा की प्रस्तुति व जयश्री ग्रुप के संचालन में एक नृत्य नाटिका ‘ध्यानू भगत’ का मचन किया गया। नाटक में दिखाया कि ध्यानू भगत मां का लाडला भक्त था। ध्यानू मां के बहुत बड़े
उपासक थे। एक बार ज्वाला के रुप में ध्यानू ने अकबर के समक्ष प्रकट हुआ। तो अकबर को विश्वास नही हुआ और परीक्षा लेना चाहा। अकबर ने एक घोड़े का सिर काटा और उसे ध्यानू की भक्ति के बल पर मां के आशीर्वाद से जुड़ गया।
उसी दिन से अकबर को विश्वास हो गया कि इस संसर में मां से बढ़कर कोई नही है। बाद में वह वेश बदलकर मां के दर्शन करने गया है।

आज बप्पा के दरबार में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनके साथ कमेटी के अध्यक्ष राजेश बंसल, उपाध्यक्ष संजय सिंह गांधी, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम दास अग्रवाल गुड‌्डा भैया, महामंत्री सतीश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल मौजूद थे।

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को दूर्वाभिषेक का कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे तथा कोलकाता के संजय शर्मा की प्रस्तुति में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा सिद्धू महाराज के निर्देशन में स्कूल के बच्चों का कार्यक्रम होगा। पंडाल बना फ्री वाई फाई जोन श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि झूले
लाल वाटिका मनोतियो के राजा के पंडाल में आने वाले भक्तों को पंडाल को सोशल मीडिया से जोड़ने के लिए दरबार मे फ्री वाई फाई जोन बनाया गया है जिसमे आने भक्त फ्री अनलिमिटेड डाटा डाऊनलोड कर सकते है इसके लिए उन्हें पहले अपने मोबाइल में वाई फाई को सेलेक्ट करके जिओ जोन पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करके इस सुविधा का लाभ ले सकते है साथ ही पंडाल में बप्पा
के दरबार मे सेल्फी पॉइंट में एलईडी लाइट के गेट के साथ, आइफल टावर, बुर्ज खलीफा, बच्चे के लिए ट्रेन, मूविंग शंकर जी, साउंडिंग तोता भव्य पंडाल के साथ आने वाले भक्त दर्शन के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आ रहे है।