19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस, खूब उड़े अबीर-गुलाल

पूजा पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता की भक्तों ने मनोकामना के लिए मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की।

2 min read
Google source verification
Ganeshotsav 2017

Ganeshotsav 2017

बलरामपुर. जिले में गणेश उत्सव बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। जिले भर में पूजा पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता की भक्तों ने मनोकामना के लिए मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। मंगलवार को श्री गणपति समन्वय समिति की देख रेख में विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में बजने वाले भक्ति व देशभक्ति गीतों का अनोख संगम देखने को मिला।

्रश्री गणपति समिति के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्र के आह्ववान पर नगर क्षेत्र की सभी मूर्तिया नगर के मुख्य वीर विनय चौराहे पर एकत्र हुई, जहां से भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। प्रतिमाओं के साथ चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति व देश भक्ति गीतों ने पूरा वातावरण मंत्र मुग्ध कर दिया। गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते झूमते गणपति बप्पा के विदाई समारोह में शमिल हुए। वीर विनय चौराहे से निकालकर जुलूस सराय फटाक, चौराहे बाजार, गल्र्स कॉलेज चौराहे, टेड़ी बाजार, बढ़ापुल चौराहा, मेजर चौराहा, डिग्री कॉलेज से होते हुए सिसई ग्राम में राप्ती नदी के घाट पर पहुंचा, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

श्री गणिपति जन जागरण समित, नव युवक कल्याण समिति द्वारा धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन जलूस गैसडी विसकोहर मार्ग, जरवा मार्ग, तुलसीपुर मार्ग, स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर होते हुए ब्यूटी नाले पर पहुंचा, जहां प्रतिमाओं का विसर्जन पूजन अर्चन के बाद किया गया। विसर्जन से पहले एक विशाल भंडारे का आयोजन दशरथ लाल चौरसिया के सौजन्य से कराया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आकाश कसौघन, विवेक सोनी, जय प्रकाश, रितेश जायसवाल, पंकज सोनी आदि लोग मौजूद रहे। सादुल्लाह नगर स्थित हनुमान मंदिर से गणेश जी की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें डीजे की धुन पर बारात में शामिल युवा खूब थिरकते चल रहे थे। पुन: हनुमान मन्दिर पर पहुंच कर भगवान गणेश का विवाह समारोह संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें

image