
गंगा एक्सप्रेसवे
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) परियोजना को और विस्तार देने जा रही है। माना जा रहा है कि मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) को जोड़ने वाला 594 किलोमीटर लंबा 'गंगा एक्सप्रेसवे’ विस्तार के बाद करीब 150 किलोमीटर और बढ़ जाएगा। एक तरफ यह हरिद्वार तक होगा तो दूसरी ओर इसे प्रयागराज से बढ़ाकर वाराणसी (Varanasi) तक लाए जाने की तैयारी है। विस्तार से पूर्वांचल के 5 और जिले गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे। इस विस्तार से लागत में भी बढ़ोत्तरी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्तार का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दे दिया है। इसके बन जाने के बाद हरिद्वार से मेरठ और प्रयागराज होते हुए फुल स्पीड में वाराणसी तक आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे गंगा नदी के साथ-साथ चलेगा। इस परियोजना की नोडल एजेंसी यूपीडा (UPEIDA) घहै। इसके निर्माण के लिये विदेशी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखायी है।
गंगा एक्सप्रेस वे योगी सरकार की सबसे बड़ी और महत्वकांक्षी योजना में से एक है। मेरठ से प्रयागराज के बीच यह 12 जिलों से होकर गुजरेगी। यह मेरठ-बुलंदशहर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334) के बिजौली गांव से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 प्रयागराज बाईपास पर जुदापुर दांदू गांव के पास मिलेगी। मोदी सरकार के ताजा बजट में हाईवे और एक्सप्रेसवे को विस्तार (Ganga Expressway Expensiom) देने की योजना के बाद अब योगी सरकार ने इस एक्सप्रेसवे को भी विस्तार देने की तैयारी कर ली है। इस विस्तारीकरण के बाद यह देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हो जाएगा। यह यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज समेत 12 जिलों से होकर गुजरेगा। विस्तारीकरण के बाद इसमें पूर्वांचल के भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणी और चंदौली जिले और जुड़ जाएंगे।
एक्सप्रेसवे की लंबाई बढ़ाने के बाद पूर्वांचल जिलों में विकास और कारोबार को गति मिलेगी तो दूसरी ओर चंदौली से लेकर विंध्य क्षेत्र और वाराणसी के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे पूर्वांचल में कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी तो आत्मनिर्भर अभियान के तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को निर्यात का हब बनाने का सपना भी साकार होगा। अभी हाल ही में (बीते साल) पीएम मोदी ने वाराणसी के राजातालाब से प्रयागराज के हंडिया तक नेशनल हाइवे 19 के 6 लेन विस्तारीकरण का लोकार्पण किया है। इसके अलावा योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को भी बलिया तक बढ़ाने की मंशा रखती है। इसका प्रस्ताव बनाने के लिये भी मुख्यमंत्री निर्देश दे चुके हैं।
ये हैं यूपी के बड़े एक्सप्रेसवे
Published on:
03 Feb 2021 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
