27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोर कलियुग, चन्द्रिका देवी मंदिर में प्रसाद की दुकान में बालिका से गैंगरेप

राजधानी लखनऊ से ऐसे खबर सामने आई है जिससे सब जगह सनसनी फ़ैल गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Nov 02, 2018

lucknow

घोर कलियुग, चन्द्रिका देवी मंदिर में प्रसाद की दुकान में बालिका से गैंगरेप

लखनऊ. यूपी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी लखनऊ से ऐसे खबर सामने आई है जिससे सब जगह सनसनी फ़ैल गई है। राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर मेला परिसर में गुरुवार को प्रसाद की दुकान में किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया। घटना में शामिल दो भाइयों समेत तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

जानकारी में यह बात सामने आई है कि चंद्रिका देवी मंदिर में सीतापुर निवासी एक शख्स प्रसाद की दुकान लगाता है। वहां उसकी ससुराल है। पीड़िता भी पिता की दुकान पर देखरेख करती थी। आरोप है कि मेला परिसर में ही दो भाइयों समेत एक अन्य आरोपित की दुकान है। दोपहर में लगभग 2 बजे एक आरोपी ने किशोरी को बहाने से दुकान में बुला लिया। पीड़ित किशोरी के मुताबिक जैसे ही वह दुकान में गई वहां पहले से मौजूद दो अन्य लोगों ने उसे खींच लिया। आरोपितों ने तेज आवाज में गाना चला दिया। अन्य दुकानों में भी गाने बज रहे थे। किशोरी ने शोर मचाया पर तेज गानों में उसकी चीखें दब गईं। आरोप है तीनों ने उससे गैंगरेप किया। किशोरी किसी तरह दुकान से बाहर आई और मदद के लिए शोर मचाया। कुछ दूरी पर मौजूद किशोरी के पिता व अन्य दुकानदार पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए।

देर रात पहुंची पुलिस
पीड़ित पिता ने बताया कि पुलिस को दोपहर में सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस देर रात को आई। दोपहर में यूपी-100 को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत ऐक्शन नहीं लिया। आरोपी कॉल करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि इंस्पेक्टर ने देर रात उसे व बेटी को प्रधान के घर बुलाया। पीड़ित पिता का कहना है कि गांव के लोगों समेत पुलिस मामला दबाने का प्रयास कर रही है।