
गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर में आज से सामूहिक पिण्ड तर्पण शुरू हुआ
लखनऊ , इन्दिरा नगर सेक्टर-9 गायत्री ज्ञान मंदिर में प्रतिवर्ष की भॉति पितृपक्ष के अवसर पर आज 13 सितम्बर 2019 से सामूहिक पिण्ड तर्पण प्रारम्भ हुआ यह तर्पण 28 सितम्बर 2019 तक प्रतिदिन चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने बताया किया आज प्रातः 5ः30 बजे से षट्कर्म, देव आवाहन, देवपूजन, पितृपक्ष के अवसर पर यम देवता एवं पितृं का आवाहन एवं पूजन के उपरान्त तर्पण उसके उपरान्त पिण्ड दान हुआ तदोपरान्त गायत्री यज्ञ हुआ।
कार्यक्रम उमानंद शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। यज्ञ के उपरान्त प्रसाद के साथ-साथ ज्ञान प्रसाद के रूप में ऋषि साहित्य भी भेंट किया गया। उमानंद शर्मा ने बताया ऋषियों द्वारा वर्णित साहित्य में उल्लेख है कि पितरों को श्रद्धा दे वे शक्ति देगें, यह अवसर पूर्वजों को श्रद्धा देने तथा उनसे आर्शीवाद पाने का अवसर है। इसमें अनिवार्य रूप से भागीदारी करना चाहिये।
उमानंद शर्मा ने बताया कि तर्पण के सभागार में युग ऋषि द्वारा रचित धर्म एवं के साथ जीवन मृत्यु तथा पितर से सम्बन्धित साहित्य अध्यात्म, वैज्ञानिक विश्लेषण जैसे- मैं क्या हूँ, गहना कर्मागति, मरने के बाद हमारा क्या होता, पितरों को श्रद्धा दें वे शक्ति देंगे, पितर हमारे अदृश्य सहायक, मरणोत्तर जीवन उसकी सच्चाई, जीवन एवं मृत्यु, भूत कैसे होते हैं क्या करते हैं?, स्वर्ग-नर्क की स्वचालित प्रक्रिया, मरे तो सही बुद्धिमता के साथ, जल्दी मरने की उतावली न करें उपरोक्त पुस्तकें सभागार में अवलोकन हेतु प्रदर्शित रहेंगी क्रय करके लिया भी जा सकता है।
आज भाग लेने वालों में आर.के. उदयन, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, ईला शर्मा सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। पिण्ड तर्पण में नर-नारी जाति वंश का भेद नहीं होता सभी भागीदारी कर सकते हैं। कार्यक्रम भाग लेने के लिए एक दिन पूर्व पंजीयन करना अनिवार्य होगा।
Published on:
14 Sept 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
