19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, युवती को ब्लैकमेल कर हड़प लिए लाखों के गहने, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन की पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती कर उसकी फोटो लेकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने के नाम पर उससे लाखों रुपये के गहने लेने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 28, 2024

Ghaziabad Police arrested accused who friendship a girl on Instagram took jewelery worth lakhs by blackmailing her

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबादके थाना शालीमार गार्डन की पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम से युवती से दोस्ती की। इसके बाद युवती की फोटो लेकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने के नाम पर उससे लाखों रुपये के गहने ले लिया।

पुलिस ने युवक के पास से दो लाख 75 हजार रुपए बरामद किए हैं, जो उसने गहने बेचकर जुटाए थे। आरोपी युवक ने पहले भी युवती से लाखों रुपए के गहने लिए थे और उन्हें बेचकर उन पैसों से मौज मस्ती कर चुका है। युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी और उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई थी एफआईआर

थाना शालीमार गार्डन पर पीड़िता के पिता ने 27 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया कि उनकी बेटी से तरुण नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसने उसकी फोटो लेकर उनको वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उससे गहने ले लिए हैं। घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान लेते हुए 28 अगस्त को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त तरुण मीणा (21) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लड़की के दिए गए आभूषण बेचकर जुटाए गए दो लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बनाई रणनीति, जिले जिले जाकर तैयार कर रहे हैं चुनावी जमीन

पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 75 हजार रुपए किए बरामद

पुलिस पूछताछ में तरुण मीणा ने बताया कि उसके पास से दो लाख 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं। उसने इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती कर उसकी फोटो लेकर उनको वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उस पर आभूषण देने का दबाव बनाया। इससे पहले भी जो गहने पीड़िता ने युवक को दिए थे उसे बेचकर उन पैसों से वह मौज-मस्ती कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, तरुण मीणा शालीमार गार्डन गाजियाबाद का ही रहने वाला है।