25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी उपचुनाव: अखिलेश बोले- महंगाई, बेरोजगारी से परेशान जनता सिखाएगी बीजेपी को सबक

Ghosi By Election: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोषी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में एक बार फिर से राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है और यह उपचुनाव सपा जीतेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 16, 2023

Ghosi By Election Akhilesh yadav target bjp candidate dara singh chauhan

घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव

Ghosi By Election: आगामी लोकसभा चुनाव को सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपनी चुनावी रणनीति बना रही है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार को बांदा में सपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है।

बांदा जाने से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अवंती बाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की काम करती है, जबकि समाजवादियों का काम ही उनका नाम है। वहीं घोसी उपचुनाव पर बात करते हुए कहा की घोसी में समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। सपा के प्रत्याशी भारी अंतर से जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: 18 देशों का सफर करके भारत लौटी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, ताजमहल में शूट हुआ प्रोमो
पीएम मोदी का लालकिले से ये था आखिरी भाषण
यूपी सरकार पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समीकरण नहीं अधिकारी बैठा रही है। महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है। सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। बीजेपी ने अपने कोई वादे पूरे नहीं किए है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बताए घोसी में कितने युवाओं को नौकरी दी गई। पीएम मोदी का लालकिले से ये आखिरी भाषण था।

बता दें कि यूपी में घोसी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गर्म है। इस उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है