
घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव
Ghosi By Election: आगामी लोकसभा चुनाव को सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपनी चुनावी रणनीति बना रही है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार को बांदा में सपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है।
बांदा जाने से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अवंती बाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की काम करती है, जबकि समाजवादियों का काम ही उनका नाम है। वहीं घोसी उपचुनाव पर बात करते हुए कहा की घोसी में समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। सपा के प्रत्याशी भारी अंतर से जीतेंगे।
यह भी पढ़ें: 18 देशों का सफर करके भारत लौटी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, ताजमहल में शूट हुआ प्रोमो
पीएम मोदी का लालकिले से ये था आखिरी भाषण
यूपी सरकार पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समीकरण नहीं अधिकारी बैठा रही है। महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है। सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। बीजेपी ने अपने कोई वादे पूरे नहीं किए है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बताए घोसी में कितने युवाओं को नौकरी दी गई। पीएम मोदी का लालकिले से ये आखिरी भाषण था।
बता दें कि यूपी में घोसी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गर्म है। इस उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है
Updated on:
16 Aug 2023 05:56 pm
Published on:
16 Aug 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
