
Girl dies after falling from 18th floor at Omaxe Apartment in Lucknow
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में शहीदपथ के किनारे ओमेक्स अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां साढ़े तीन साल की बच्ची तान्या अपार्टमेंट की 18वीं मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिर गई। इतनी ऊंचाई से नीचे बेसमेंट में गिरकर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली तो पूरी सोसाइटी के लोगों में कोहराम मच गया। जब तक उन्होंने बच्ची को उठाकर देखा या अस्पताल लेकर जाते बच्ची ने दम तोड़ दिया था। बताया जाता है कि जिस समय ये हादसा हुआ तब बच्ची की मां फ्लैट नम्बर-1802 में अपर्णा गुप्ता के यहां काम कर रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते हुए सीढ़ी के पास पहुंच गई और बीच में बनी जगह से फिसल कर सीधे बेसमेंट में जा गिरी।
खेलते-खेलते फ्लैट से बाहर आ गई बच्ची
जानकारी के अनुसार, अपर्णा गुप्ता के घर में हरदोई के अतरौली निवासी बृजकिशोर चौरसिया की पत्नी पूनम घरेलू काम करती है। हर रोज की तरह मंगलवार को भी पूनम बच्ची तान्या को लेकर उनके यहां काम करने को पहुंची थी। इस दौरान पूनम बच्ची कसे कमरे में बैठाकर काम करने लगी। इसी बीच तान्या खेलते-खेलते फ्लैट से बाहर आ गई। इस दौरान किसी का ध्यान भी बच्ची पर नहीं गया और वह तब तक सीढ़ी के पास पहुंच गई।
नीचे गिरते ही मौके पर बच्ची की हो गई मौत
बताया जाता है कि तभी बच्ची की मां पूनम की नजर उस पर पड़ी। पूनम ने सीढ़ी के पास झांकते हुए तेजी से आवाज लगाई लेकिन तब तक तान्या सीढ़ी के किनारे बनी खाली जगह पहुंच गई थी। यहां पैर फिसलने से वह सीधे बेसमेंट में जा गिरी। उधर, बच्ची के चींखने की आवाज को सुनकर पार्किंग में बैठा गार्ड दौड़ा। इस बीच पूनम बच्ची को नीचे गिरता देख चीख पड़ी थी। जब तक सभी लोग नीचे पहुंचे उससे पहले ही खून से लथपथ तान्या की मौत हो चुकी थी। खबर लिखने तक पुलिस जांच की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।
Published on:
21 Sept 2022 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
