29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मिली गई स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा, डीजीपी ने कहा छात्रा पर पांच करोड़ मांगने का आरोप

- राजस्थान में मिली स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की - चिन्मयानंद ने दर्ज कराई थी एफआईआर - एफआईआर के मुताबिक, लड़की पर पांच करोड़ मांगने का आरोप

2 min read
Google source verification

लखनऊ. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को राजस्थान से बरामद किया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP SIngh) ने छात्रा के बरामद होने की पुष्टि की। ओपी सिंह ने कहा कि शाहजहांपुर प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है। वह राजस्थान में मिली है। सिंह ने बताया ‘हमारी टीमें पिछले चार पांच दिनों से कई जगहों पर फैली हुई थीं। लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है। लड़की को शाहजहांपुर लाया जाएगा' प्रकरण से जुडे और सवालों पर डीजीपी ने ब्यौरा बाद में साझा करने की बात कही।

लड़की पर पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप

डीजीपी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक, लड़की पर पांच करोड़ मांगने और पैसे न मिलने पर मीडिया ट्रायल में जाने की धमकी देने का आरोप है। मामले की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई करने वाली एक लड़की बीते शनिवार को गायब हुई थी। उसने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था।

शारीरिक शोषण का आरोप

एसएपी सिटी दिनेश त्रिपाठी छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों को उसके राजस्थान में मिलने की खबर दी। बता दें कि छात्रा ने एसएस लॉ कॉलेज में चिन्मयानंद के खिलाफ शारिरीक शोषण का आरोप लगाया था। छात्रा के पिता ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया है। उनका आरोप था कि उनकी बेटी को मुमक्ष आश्रम के प्रमुख 72 वर्षीय भाजपा नेता के कहने पर गायब किया गया। छात्रा आश्रम द्वारा संचालित एक कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की छात्रा है। चिन्मयानंद के बचाव में आए उनके वकील ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की एक साजिश है।

पहले भी लगे थे आरोप

इसके पहले भी चिन्म्यानंद के आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने उन पर इस तरह का आरोप लगाया था। तब चिन्मयानंद ने उसके आरोप को खारिज कर इसे योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया था।

ये भी पढ़ें:बच्चा चोरी मामले में 106 की हुई गिरफ्तारी, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी रासुका