20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News:प्रेमिका ने प्रेमी के घर में लगा दी आग, आत्मदाह की कोशिश भी की

Crime News:इश्क में तकरार के बाद एक प्रेमिका ने आग लगाकर अपने प्रेमी का कमरा फूंक डाला। गुस्साई प्रेमिका इतने में ही शांत नहीं हुई, उसने खुद भी आत्मदाह की कोशिश कर डाली। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया था। प्रेमी युगल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 09, 2025

Girlfriend sets lover's house on fire in Rudrapur

रुद्रपुर में प्रेमिका ने प्रेमी के घर में आग लगा दी, प्रतीकात्मक फोटो

Crime News:प्यार में तकरार के बाद एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के कमरे में ही आग लगा डाली। ये वारदात उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में घटी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को रुद्रपुर निवासी एक युवती सहेली के साथ आवास विकास स्थित प्रेमी के घर पहुंची थी। पड़ोसियों के मुताबिक प्रेमी उसे मकान की पहली मंजिल के एक कमरे में ले गया।

उस दौरान उसकी सहेली नीचे खड़ी रही। बताया जा रहा है कि इस बीच प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना बड़ा कि मौके पर लात-घूंसे चलने लगे। इस पर प्रेमिका आपा खो बैठी। उसने रसोई में गैस सिलेंडर का पाइप खोल प्रेमी के कमरे में आग लगा दी। आग की लपटें उठते देख मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रेमिका ने खुद भी आत्मदाह की कोशिश की, जिसे लोगों ने बचा लिया था।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 09 जनवरी 2025

जमकर हुई हाथापाई

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रेमी युगल के बीच विवाद के बाद हाथापाई शुरू हो गई थी। इस दौरान जमकर लात-घूसे चले। उसके बाद प्रेमिका ने किचन में घुसकर रसोई गैस से उसके कमरे में आग लगा दी थी। जब वह आत्मदाह की कोशिश करने लगी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे के मुताबिक दोनों आपस में परिचित हैं। दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Danger Alert:तिब्बत पैटर्न का भूकंप मचाएगा महाविनाश, वैज्ञानिक शोध में बड़ा खुलासा