16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Danger Alert:तिब्बत पैटर्न का भूकंप मचाएगा महाविनाश, वैज्ञानिक शोध में बड़ा खुलासा

Danger Alert:तिब्बत में आए भूकंप के पैटर्न से देश-दुनिया के वैज्ञानिक हैरान हैं। तिब्बत में भूकंप अलग पैटर्न का था। वैज्ञानिकों के मुताबिक तिब्बत में अलग पैटर्न का जो भूकंप आया था, वह भविष्य के लिए बड़े खतर का संकेत दे गया है। 50 साल बाद इस पैटर्न का भूकंप आया है। भविष्य में इस प्रकार का भूकंप आने से उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारी तबाही मच सकती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 09, 2025

Scientists are worried about the earthquake of different pattern in Tibet

तिब्बत पैटर्न का भूकंप भारत में बड़ी तबाही मचा सकता है

Danger Alert:तिब्बत में मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता वाले भूकंप ने बड़ी तबाही मचा दी थी। उस भूकंप में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहां चारों ओर तबाही का मंजर दिख रहा था। उत्तराखंड के वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के शोध में भूकंप के बदले पैटर्न को लेकर जो ताजा खुलासा हुआ है, वह काफी चिंताजनक है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक आमतौर पर भूकंप की तरंगें पूर्व से पश्चिम की ओर जाती हैं। लेकिन तिब्बत में आए भूकंप की तरंगें उत्तर से दक्षिण की ओर गईं। वाडिया संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालयी रीजन में दक्षिण की ओर आबादी ज्यादा होने के कारण इस पैटर्न के भूकंप अत्यंत विनाश कर सकते हैं। 50 साल बाद आए इस प्रकार के पैटर्न वाला भूकंप चिंता का विषय बन गया है। लिहाजा वैज्ञानिकों ने इस प्रकार के भूकंपों को लेकर अधिक जागरुकता और सतर्कता अपनाने की सलाह दी है।

फिर जल्द आ सकता है ऐसा भूकंप

वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, इस तीव्रता का यह भूकंप यदि इसी पैटर्न पर भारतीय हिमालय क्षेत्र में आता तो उसका नुकसान अधिक होता। तिब्बत क्षेत्र में आबादी कम होने की वजह से नुकसान भी कम हुआ। तिब्बत के मुकाबले भारतीय हिमालयी बेल्ट में अधिक आबादी और अधिक निर्माण हैं।

हिमालय श्रंखलाओं के आर्क का विस्तार पूर्व से पश्चिम दिशा को है। हिमालय के भूगर्भ में इंडियन-यूरेशियन प्लेट की टेक्टोनिक बाउंड्री 25 से 30 किलोमीटर गहराई पर है, जिसमें इस समय रिसेटलमेंट चल रहा है। वैज्ञानिक मानते हैं कि अगले दो-तीन माह तक इस स्तर के भूकंप आए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Weather Update: सात जिलों में घनघोर गर्जना के साथ बज्रपात का येलो अलर्ट, बारिश की भी चेतावनी

1975 में किन्नौर में आया था ऐसा भूकंप

वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के अध्ययन में तिब्बत के ताजा भूकंप का पैटर्न हिमालय के बाकी भूकंपों के मैकेनिज्म से कुछ अलग दिखा। ‘मैकेनिज्म’ अर्थ भूकंप के कारणों और प्रक्रिया से है। मसलन भूकंप के लिए जिम्मेदार टेक्टोनिक प्लेट की गति और उनके बीच की जटिलताएं।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 09 जनवरी 2025

वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले दो दिनों में भूकंप की दो गतिविधियों को छोड़कर ज्यादातर हलचल 05 से 15 किमी की गहराई में हुई हैं। तिब्बती क्षेत्र में भूकंप की ताजा गतिविधि उत्तर से दक्षिण की ओर पाई गई है। किन्नौर में 1975 में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप की तरंगें उत्तर से दक्षिण दिशा में फैली थीं, जो कौरिक चांगो फॉल्ट जोन की दिशा से मेल खाती हैं। यह इलाका तिब्बत की सीमा से लगता हुआ है, जो इसे भूकंप के लिए अधिक संवेदनशील बनाता है।