
Go Air
लखनऊ. हवाई सफर का दिल दहला देने वाला एक और मामला सामने आया है। 170 यात्रियों को लेकर गोएयर की फ्लाइट बंगलूरू से लखनऊ आ रही थी। विमान रनवे पर रफ्तार भर ही रहा था कि अचानक एक यात्री ने आपातकालीन खिड़की (इमरजेंसी विंडो) खोल दी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने आनन-फानन में विमान को रोका, जिसके बाद यात्री को सुरक्षाबल ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।
यह था मामला-
गुरुवार को गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8-805 सुबह 8.20 पर बंगलूरू एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। विमान रनवे पर था तभी फ्लाइट में बैठे लखनऊ के यात्री सुनील ने इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया।जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान में बैठे यात्रियों की सांसे फूलने लगी। इसकी जानकारी तुरंत कॉकपिट में बैठे पायलट को दी गई। सुनील बंगलूरू में ही कारपेंटर का काम करता है।
सुनील को लिया गया हिरासत में-
जानकारी होते ही पायलट ने विमान को रोक दिया और सुनील को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया जिन्होंने उससे कड़ाई से पूछताछ की और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन उसे विमान से दोबारा यात्रा नहीं करने दिया गया। इसी के साथ ही इंजीनियरों की टीम ने विमान की गहन जांच व पड़ताल की। विमान के बाकी यात्रियों को दूसरे विमान से लखनऊ रवाना किया गया।
Published on:
27 Apr 2019 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
