
Gold Price
लखनऊ. Gold Rate Today. सस्ता सोना (Gold at cheap rates) खरीदना हर किसी की चाह होती है। लॉन्ग टर्म के लिए सोने में निवेश सबसे बेहतर और सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में यदि आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आगामी पांच दिन आपके पास गोल्डन चांस है। आप बाजार भाव से 2280 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता सोना खरीद सकते हैं। Goodreturns.com के अनुसार लखनऊ में रविवार को 24 कैरेट सोने के भाव 50,180 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आपको 10 ग्राम सोना 47,900 रुपए में मिल सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के अनेकों फायदे हैं।
9-13 अगस्त तक का है वक्त-
सरकार की तरफ से आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज सोमवार 9 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। और 13 अगस्त तक निवेशक इसका फायदा उठा सकते हैं। इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 47,900 रुपए प्रति दस ग्राम तय किया गया है। ग्राहक चाहे तो न्यूनतम एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड भी खरीद सकते हैं। एसजीबी बॉन्ड 2021-22 सब्स्क्रिप्शन सोमवार से शुक्रवार के लिए खोली जाएगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का यह भाव केवल लखनऊ ही नहीं पूरे देश में एक ही रहेगा। ऐसे में निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका है।
बीती किश्तों के मुकाबले सस्ता है सोना-
इस बार एसजीबी का इश्यू प्राइस पिछली तीन सीरीज के मुकाबले काफी सस्ता है। 2021-22 के लिए चौथी सीरीज का रेट 4807 रुपए प्रति एक ग्राम था। तीसरी सीरीज का दाम 4889 रुपए था। तो दूसरी सीरीज की कीमत 4842 रुपए प्रति एक ग्राम था। पहली सीरीज 4777 रुपए प्रति एक ग्राम थी।
जानें फायदे-
- एसजीबी गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर ग्राहक को प्रति वर्ष 1.25-1.25 फीसदी की दो किश्तों में 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
- सॉवरेन गोल्ड पर टैक्स में छूट मिलती है।
- लॉकर में रखने या चोरी होने की झंझट से ग्राहक मुक्त रहेंगे।
- इसके जरिए ग्राहक लोन भी ले सकते हैं।
- एसजीबी जीएसटी से भी मुक्त होता है।
- मैच्योरिटी के वक्त सोने के बाजार के भाव के हिसाब से ही वैल्यू मिलेगी। उसमें कोई भी कटौती नहीं होगी।
Updated on:
08 Aug 2021 02:13 pm
Published on:
08 Aug 2021 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
