Diwali 2023: त्योहार पर लौटी बाजारों की रौनक, व्यापारियों के चेहरे पर खुशी, सोने- चांदी से लेकर कार की शुरू हुई बुकिंग
लखनऊPublished: Oct 22, 2023 06:08:31 pm
Diwali 2023: त्योहारी सीजन में बाजार चमक उठा है। दशहरा के हाथ आने वाली दीवाली पर बाजार की रौनक अधिक बेहतर होने की उम्मीद मानी जा रही है।


त्योहारी सीजन पर बाजारों की रौनक दिखने लगी है।
Diwali 2023: त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार हो गया है। लोग अभी से ही त्योहार की तैयारी में लग गए हैं। इस बार कपड़ा, किराना, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी काफी तेजी है। त्योहारी सीजन में व्यापार चमक उठा है। दशहरा के साथ ही आने वाली दीपावली के समय बाजार की स्थिति अधिक बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।