scriptgold silver and cars started advance booking at diwali Festival | Diwali 2023: त्योहार पर लौटी बाजारों की रौनक, व्यापारियों के चेहरे पर खुशी, सोने- चांदी से लेकर कार की शुरू हुई बुकिंग | Patrika News

Diwali 2023: त्योहार पर लौटी बाजारों की रौनक, व्यापारियों के चेहरे पर खुशी, सोने- चांदी से लेकर कार की शुरू हुई बुकिंग

locationलखनऊPublished: Oct 22, 2023 06:08:31 pm

Submitted by:

Anand Shukla

Diwali 2023: त्योहारी सीजन में बाजार चमक उठा है। दशहरा के हाथ आने वाली दीवाली पर बाजार की रौनक अधिक बेहतर होने की उम्मीद मानी जा रही है।

gold silver and cars started advance booking at diwali Festival
त्योहारी सीजन पर बाजारों की रौनक दिखने लगी है।
Diwali 2023: त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार हो गया है। लोग अभी से ही त्योहार की तैयारी में लग गए हैं। इस बार कपड़ा, किराना, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी काफी तेजी है। त्योहारी सीजन में व्यापार चमक उठा है। दशहरा के साथ ही आने वाली दीपावली के समय बाजार की स्थिति अधिक बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.