
राजधानी के सुशांत सिटी स्थित पाम गोल्फ क्लब में इन दिनों देश की टॉप महिला गोल्फर्स जलवा बिखेर रही हैं।

हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर्नामेंट में नेहा त्रिपाठी, गौरिशा बिश्नोई समेत कई गोल्फर्स हिस्सा ले रही हैं

खनवाइट्स के बीच इन खिलाड़ियों का ग्लैमर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई उनके साथ सेल्फी खिंचाना रहा था तो कोई उन्हें खेलते देख दूर से उनके फोटो लेता दिखाई पड़ा।

कोलकाता की नेहा त्रिपाठी ने सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए दो अंडर (68) के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं।

पहले भी जीत चुकी हैं खिताब