26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कलेवर के साथ गोमती एक्सप्रेस शुरू , आरामदायक सीटों के साथ मिलेगी फ्री वाई फाई की सुविधा

पांच महीने से गोमती एक्सप्रेस का संचालन ठप होने के कारण लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी

2 min read
Google source verification
railway news

नए कलेवर में आज से चलने लगी गोमती एक्सप्रेस, जर्मन तकनीक से बनी हैं बोगियां, मिलेगी वाई फाई की सुविधा

लखनऊ. पांच महीने के ब्रेक के बाद शुक्रवार को गोमती एक्सप्रेस का संचालन शुरु हो गया। नई सुविधाओं से लैस गोमती एक्सप्रेस में सारे कोच एचएलबी हैं। पिछले पांच महीने से इस ट्रेन का संचालन ठप होने के कारण लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। अब इस ट्रेन का संचालन शुरु होने के बाद इस रुट पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढें - जब वीरभान ने पीएम मोदी को बताई अपनी बीमारी, बोले पीएम - नियमों का पालन कर आप जी सकेंगे लम्बी उम्र

वाई फाई सुविधा से लैस

इस टेरन में यात्रियों को वाई फाई की सुविधा मिलेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए काफी के साथ मैगजीन भी उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में जर्मन तकनीक वाली एचएलबी बोगियां लगाई गई हैं। एक दिसंबर 2017 के बाद से इस ट्रेन का संचालन लगातार रद्द चल रहा था । ट्रेन में किताबें, मैगजीन और अखबार यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगे जिन्हें कोच अटेंडेंट यात्री का सीट नंबर नोट कर उसे दे देगा जबकि यात्रा खत्म होने पर इसे वापस करना होगा।

यह भी पढें - शहर से सटे गांवों को बस सेवा से जोड़ने की बनेगी योजना, बस स्टेशनों पर सोलर लाइट का होगा इंतजाम

चार शाने अवध कोच

ट्रेन के सेकण्ड क्लास की सीटें भी काफी आरामदायक लगाई गई हैं । इसके साथ ही बोगियों के भीतर रंग-बिरंगी सीनरी लगाई गई हैं । बोगी के गेट पर ट्रेन के स्टॉपेज और टाइम टेबल की भी जानकारी लगाई गई है। ट्रेन में चार शाने अवध एसी कोच लगाए गए हैं । इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का बोझ भी कुछ कम होगा ।

यह भी पढें - 2019 की जंग जीतने के लिए महापुरुषों की मूर्तियां साफ करने में जुटी भाजपा