
Public Holiday: भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने 3 से 6 जुलाई तक सार्वनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर में 8वीं तक के स्कूल 6 जुलाई तक के लिए बंद रहेंगे। डीएम कृष्णा करूणेश ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने 4 हाेदिनों तक गोरखपु में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर डीएम ने अपने निर्देश में कहा, ‘मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में 3 से 6 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्जन के साथ वज्रपात और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के आधार पर जिले में पिछले दो दिन में कुल 128 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। कई जगह पर अभी भी बारिश हो रही है। इसको देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 6 जुलाई तक बंद रहेंगे।
वहीं, आरबीआई ने भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। जुलाई के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को लेकर 6 weekly holiday रहेगा।
Updated on:
05 Jul 2024 02:56 pm
Published on:
05 Jul 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
