
UP Government
Good News: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 9900 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें से 3950 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 5950 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध होंगी। अब तक 622 एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं, जिससे अधिक छात्रों को मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। फीस निर्धारण कमेटी की सिफारिश पर इस बार मेडिकल कॉलेजों की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए न्यूनतम फीस 10.77 लाख रुपए और अधिकतम फीस 13.73 लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के लिए न्यूनतम 2.93 लाख रुपए और अधिकतम 3.84 लाख रुपए की फीस तय की गई है।
सरकारी और निजी मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार की काउंसलिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
इस वर्ष एमबीबीएस की 9900 सीटों पर प्रवेश का अवसर प्राप्त कर कई छात्र अपने मेडिकल करियर की शुरुआत कर सकेंगे। बिना फीस बढ़ोतरी के, यह कदम छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत भरा साबित होगा। नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उन्हें उच्च स्तरीय मेडिकल शिक्षा प्राप्त हो सके।
Published on:
25 Jul 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
