
Gopal Gupta elected president of IPS association of UP
लखनऊ। इस बार पुलिस वीक के खत्म होने के मौके पर कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें गोपाल गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया है।
*आईपीएस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न*
पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आज 10. 30 बजे प्रातः आईपीएस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जिसमें निम्न निर्णय लिए गए:
-नए आईपीएस अधिकारियों के सही विकास ले लिए उनके संरक्षक (mentor, DG, IG, DIG स्तर के) निश्चित किए जाएंगे जो उन्हें मार्ग दर्शन करेंगे
-2019 में कैडर रिव्यु होना है- अनुरोध किया गया कि इसे वैज्ञानिक आधार पर किया जाए ताकि अधिकारियों की संख्या और कार्य संतुष्टि का संतुलन रहे
-विभाग आईपीएस अधिकारियों को विशेषज्ञ के रूप में विकसित करने के लिए योजना बनाए
-PPS एसोसिएशन की समस्याओं को सरकार व विभाग सुने व वरीयता पर हल करे
-अराजपत्रित अधिकारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश और निश्चित कार्य अवधि को लागू किया जाए
असीम अरुण
नई कार्य कारिणी :
गोपाल गुप्ता अध्यक्ष
आदित्य मिश्र उपाध्यक्ष
नीलाब्जा चौधरी सचिव
सभाराज सिंह सदस्य
अभिषेक यादव सदस्य
Published on:
29 Dec 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
