
Travel will be easy by summer special train
भारतीय रेल प्रशासन की ओर यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि यात्री हित में 05053-05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन अप डाउन करीब ग्यारह फेरे लगाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक हर शुक्रवार चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक हर शनिवार चलेगी। इसके अलावा यह ट्रेन अप-डाउन में स्पेशल ट्रेन 11-11 फेरे लगाएगी। इसमें सफर करने वाले यात्री बुधवार यानि आज से ही रिजर्वेशन करा सकते हैं। आईआरसीटीसी वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर विंडो से टिकट बुक करा सकता है।
गोरखपुर से ये रहेगा शेड्यूल
05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 24 जून- 2022 तक हर शुक्रवार को चलेगी। गोरखपुर से 4.10 बजे चलकर खलीलाबाद से 4.48 बजे, बस्ती से 5.14 बजे, गोंडा से 6.32 बजे, ऐशबाग से 9.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11.15 बजे, कन्नौज से 13.56 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, मथुरा से 19.25 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 23.10 बजे, दूसरे दिन कोटा से 1.50 बजे, रतलाम से 6.25 बजे, वडोदरा से 10.30 बजे, भरूच से 11.38 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे तथा बोरीवली से 15.07 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनल 16.00 बजे पहुंचेगी।
बांद्रा से ये रहेगा शेड्यूल
05054 बांद्रा से 16 अप्रैल से 25 जून, 2022 तक हर शनिवार को चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से 19.25 बजे चलकर बोरीवली से 20.08 बजे, वापी से 21.52 बजे, सूरत से 23.32 बजे, दूसरे दिन भरूच से 00.20 बजे, वडोदरा से 1.30 बजे, रतलाम से 5.15 बजे, कोटा से 8.50 बजे, गंगापुर सिटी से 11.00 बजे, भरतपुर से 13.20 बजे, अछनेरा से 14.15 बजे, मथुरा से 15.20 बजे, कासगंज से 17.10 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, कन्नौज से 20.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 1 बजे, गोंडा से 3.40 बजे, बस्ती से 4.55 बजे तथा खलीलाबाद से 5.24 बजे छूटकर गोरखपुर से 6.25 बजे पहुंचाएगी।
Updated on:
06 Apr 2022 05:46 pm
Published on:
06 Apr 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
