31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्ड फ्लू को लेकर सरकार का अलर्ट, 3 चिड़ियाघर के साथ इटावा लायन सफारी 7 दिनों के लिए बंद

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू से एक बाघिन की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 14, 2025

Steadfast Kit for Bird Flu

सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर के ZOO और इटावा लायन सफारी को 20 मई तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी के हाई लेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए केंद्र, राज्य सरकार की गाइडलाइनों के अनुरूप सभी जरूरी कदम तत्परता से उठाए जाएं। प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाए। ब्लो टॉर्चिंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाए। कर्मचारियों को पीपीई किट और सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान से सुझाव लिए जाएं।

बर्ड फ्लू के आशंका से चिकन कारोबारी चिंतित

लखनऊ। बर्ड फ्लू के आशंका से अंडा और चिकन कारोबारी चिंतित है। लखनऊ में रोजाना 2.50 लाख अंडे की खपत होती है। कुक्कुट विकास समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि दो महीने पहले तेलंगाना में बर्ड फ्लू आया था। लखनऊ मंडल के करीब 45 पोल्ट्री फार्म है। रोजाना 4.75 लाख अंडों का उत्पादन होता है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर, इटावा के बाद कानपुर चिड़ियाघर को भी किया गया बंद, पर्यटकों को नहीं होगी अनुमति

बता दें कि लखनऊ चिड़ियाघर में 998 वन्य जीव हैं। 67 प्रजातियों की 700 मछलियां, 74 तरह की तितलियां हैं। मुख्य वन संरक्षक ने बंदी का आदेश जारी किया है। सभी वन्य जीवों की निगरानी चिकित्सकों की टीम सघनता से कर रही है।