
महंगाई में आम आदमी का जीना पहले से ही मुश्किल है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक और झटका दे दिया गया है। दवाएं तो वैसे ही इतनी महंगी मिलती हैं। लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में 100 रुपए का पर्चा बनेगा। सैकड़ों किलो मीटर का जो लोग सफर तय करके सरकारी अस्पतालों में पहुंचते हैं, उनके लिए और आफत हो गई। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों अभी तक निःशुल्क इलाज मिल पा रहा था। ऐसे में पर्चा की कीमत एकदम सो सौ और जांचों की कीमत ने झटका दे दिया।
आम आदमी पर महंगाई की मार दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। अब सरकारी अस्पतालों में भी गरीबों को मुफ्त इलाज नसीब नहीं होगा। सूबे के बड़े अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में कुछ दिनों बाद मुफ्त इलाज की सुविधा बंद हो जाएगी। यही नहीं, ओपीडी में न तो दवाएं मुफ्त मिलेंगी, न ही मुफ्त जांचें हो सकेंगी। इसके अलावा इलाज के लिए बनने वाली 1 रुपए की पर्ची के लिए मरीजों को अब 100 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि ये बताया कि एक पर्चा 6 महीने तक मान्य होगा। जो जांचें पहले मुफ्त में होती थीं, उसके लिए भी अब पैसे देने होंगे। अगर मर्जी भर्ती हुआ तो 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। नए नियम जल्द लागू कर दिए जाएगे। फिलहाल ये निर्देश डॉ राम मनोहर लोहिया में ही लागू हो रहा है।
2019 में जारी हुआ था ये आदेश
लोहिया संस्थान में लोहिया अस्पताल के विलय का आदेश साल 2019 में ही जारी कर दिया गया था। यह फैसला हुआ था कि दो साल तक हॉस्पिटल के सभी विभागों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था लागू रहेगी। अब दो साल बीतने के बाद हॉस्पिटल ब्लॉक में भी संस्थान के नियम लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि हॉस्पिटल ब्लॉक की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो हजार मरीज आते हैं। यहां लगभग 400 बेड हैं। अभी तक यहां मुफ्त व्यवस्था थी।
मुफ्त जांचों के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत
सिटी स्कैन – 500
घुटने के एक्सरे – 225
एचबीएवनसी – 250
यूरीन कल्चर – 250
सीबीसी – 165
चेस्ट एक्सरे – 150
लिपिड प्रोफाइल – 145
एलएफटी – 125
केएफटी – 55
सोडियम - 35
Updated on:
25 Apr 2022 03:36 pm
Published on:
25 Apr 2022 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
