28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को 25 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट बाटेगी सरकार, इन कंपनियों के साथ हुई डील

UP News: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से 25 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जाएंगे। सरकार ने स्मार्ट फोन की खरीद के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी बनाया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Nov 03, 2023

Government will distribute 25 lakh smart phones and tablets to youth

प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 25 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट बांटने की कवायद शुरू कर दी गई है। एक स्मार्ट फोन की कीमत 9,972 रुपये है। इसके लिए चार कंपनियों का चयन कर लिया गया है। कंपनियों ने 3.90 लाख स्मार्ट फोन की आपूर्ति भी कर दी है, जबकि अगले माह तक 9.5 लाख और स्मार्ट फोन की आपूर्ति कर दी जाएगी।

इसे बनाया नोडल एजेंसी
यूपी सरकार ने स्मार्ट फोन की खरीद के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी बनाया है। यूपीडेस्को की तरफ से इस संदर्भ में जेम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित की गई थी। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजन डिस्ट्रीब्यूशन, एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज, सेलकान इंपैक्स तथा इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है।

चारों कंपनियों के साथ प्रक्रिया हुई पूरी
विजन डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा 7,84,314, एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज द्वारा सैमसंग कंपनी के 5,88,235, सेलकान इंपैक्स द्वारा 6,86,275 तथा इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट द्वारा लावा ब्रांड के 4,41,176 स्मार्ट फोन की आपूर्ति की जानी है। चारों कंपनियों के साथ फोन आपूर्ति के संबंध में कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

कंपनियों को एक माह में 3,75,000 स्मार्ट फोन की आपूर्ति करने को कहा गया था, जिसके सापेक्ष 3.90 लाख स्मार्ट फोन की आपूर्ति कर दी गई है। कंपनियों को 371 करोड़ रुपये भी दिए जा चुके हैं। बाकी के भुगतान के संबंध में यूपीडेस्को ने सरकार को पत्र लिखा है। छह दिसंबर तक कंपनियों द्वारा 9.5 लाख और स्मार्ट फोन की आपूर्ति कर दी जाएगी।


सरकार ने इस संबंध में 949 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि युवाओं को सरकार द्वारा नए वर्ष की शुरुआत में ही स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण कर दिया जाएगा।

दो कंपनियों ने एक ही रेट दिया
स्मार्ट फोन व टैबलेट की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने की कवायद की जा रही है। टैबलेट की आपूर्ति के लिए दो कंपनियों ने एक ही रेट दे दिया था। नोडल एजेंसी द्वारा दोनों कंपनियों से दोबारा निविदा भरवा कर प्रक्रिया को पूरा किया गया है।