19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75 Rupees Coin: नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार, जानें इसकी खासियत

75 Rupees Coin: इस शुभ मौके पर सरकार 75 रुपए का सिक्का जारी करने का ऐलान कर चुकी है। यह खास 75 रुपए का सिक्का चांदी, तांबा, निकल और जस्ता जैसी धातुओं से बनाया जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

May 26, 2023

75 Rupees Coin

75 Rupees Coin: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हो जा रहा है। और इस उद्घाटन की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। बता दें की इस शुभ मौके पर सरकार 75 रुपए का सिक्का जारी करने का ऐलान कर चुकी है। यह खास 75 रुपए का सिक्का चांदी, तांबा, निकल और जस्ता जैसी धातुओं से बनाया जाएगा। इस खास 75 रुपए के सिक्के को कोलकाता की टकसाल में बनाया गया है, जिसका वजन करीब 35 ग्राम होगा। नए संसद भवन की भेंट सरकार बहुत जल्द देशवासियों को देने वाली है। ऐसे में हम सभी के लिए उस खास दिन पर जारी होने वाले 75 रुपए के सिक्के के बारे में जानना। आइए जानते हैं क्या खास है इस 75 रुपए के सिक्के में।

सिक्के में यह है खास
वित्त मंत्रालय ने सिक्के के बारे में नोटिस जारी करते हुए लिखा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जारी किया जाने वाला 75 रुपए का सिक्का 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकल और 5% जिंक से बनाया गया है। सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तम्भ और सिंह का चित्र बना होगा और बीच में सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तम्भ के नीचे सिक्के का मूल्य यानि 75 रुपए लिखा होगा। इन सब के अलावा दाएं और बाएं में हिन्दी और अंग्रेजी में भारत और इंडिया, देवनागरी भाषा में संसद भवन भी लिखा होगा और नीचे संसद की तस्वीर भी लगी होगी।