19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करें- आनंदीबेन पटेल

> राज्यपाल ने अमूल बनास डेयरी प्लांट का भ्रमण किया > डेयरी उत्पाद की पैकेजिंग गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर करें

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 19, 2022

डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करें- आनंदीबेन पटेल

डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करें- आनंदीबेन पटेल

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सी.जी.सिटी (चक गजरिया) सुल्तानपुर रोड़, लखनऊ स्थित अमूल बनास डेयरी फार्म के दुग्ध प्लांट का निरीक्षण किया तथा दुग्ध उत्पादन, दुग्ध कलेक्शन सेंटर से लेकर पैकिंग तथा मार्केटिंग तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी वहाँ पर तैनात अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से प्राप्त की। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने पनीर, दही, बटर मिल्क, मिल्क पैकेंजिग आदि संयंत्रों का निरीक्षण किया तथा उन पर कार्य कर रहे तकनीकी विशेषज्ञों से संयंत्र कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने डेयरी प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डेयरी उत्पाद की पैकेजिंग गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर करें, ताकि उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उनकी क्रय क्षमता में प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रबंधन अपने उत्पादों को आंगनवाड़ी केन्द्रों, कुपोषण से ग्रसित बच्चों, गर्भवती महिलाओं तक अवश्य पहुँचाये।

प्लांट मैनेजर दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि दूध एकत्रीकरण वाले सभी वाहन जी पी.एस. युक्त हैं इसके माध्यम से वाहन की लोकेशन पता चलती रहती है, बनास डेयरी अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है इसमें हर स्तर पर गुणवत्ता की जांच की जाती है तथा उत्पाद की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता। इस अवसर पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।

इसे भी पढ़े: हरदोई के अग्रवाल परिवार की सीट बचाने के लिए चुनावी समर में जुटे,जानिए क्या बोल गए पूर्व मंत्री

इसे भी पढ़े: डाक विभाग के माध्यम से कई आयकर बचत योजनाओं में करें निवेश,जानिए कौन सी हैं योजना