23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में महापंचायत के लिए जुटने लगे किसान, 14 संगठन होंगे शामिल, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

Mahapanchayat: संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर महापंचायत करने का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Mar 19, 2025

UP News, local news, hindi news, kisan, greater noida

Mahapanchayat: ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत बुधवार दोपहर से शुरू होगी। इसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत, भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता, किसान एकता महासंघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा सहित कुल 14 किसान संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

किसान दिखाएंगे ताक

महापंचायत में अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बातचीत की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने किसानों से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में महापंचायत में शामिल होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, "जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।"

इससे पहली भी बुलाई गई थी पंचायत

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 30 दिसंबर को भी संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर महापंचायत की थी। उस समय महापंचायत की तैयारियों के लिए गांव-गांव में बैठकें आयोजित की गई थीं। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी उस महापंचायत में किसानों को संबोधित किया था। हालांकि, आज की महापंचायत में उनकी उपस्थिति को लेकर अभी तक स्पष्टता नहीं है।

अभी तक किसानों को नहीं मिला है लाभ

संयुक्त किसान मोर्चा की यह महापंचायत किसानों की कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है। पिछले साल 30 दिसंबर को हुई महापंचायत में पवन खटाना ने आरोप लगाया था कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं। इसके अलावा, 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून भी अभी तक लागू नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का आदेश: 1 अप्रैल को बैंकों में नहीं होगा कामकाज

उन्होंने कहा था कि सरकार और प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। साथ ही, यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए किसानों के वाहनों को जीरो पाइंट के नीचे पार्किंग में खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोर्स: IANS