
मंगलवार को लखनऊ से दुबई के लिए सब्जियों की पहली खेप भेजी गई है। सीतापुर के निर्यातक इन सब्जियों को भेज रहे हैं। विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में कृषि मंत्री ने इस मामले पर विस्तार से जानकारी दी है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, “दुबई के लिए अब लगातार उत्तर प्रदेश से हरी सब्जियां भेजी जाएंगी। साथ ही गाजर, मटर, मिर्च आदि को यूरोप के लिए भेजा जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि लखनऊ से हर सप्ताह चार कंसाइनमेंट भेजे जाएं।”
"800 किलो मटर भेजी गई दुबई'
उन्होंने कहा “मंगलवार को 3 टन भिंडी, 1 टन गाजर और 800 किलो मटर की खेती एयर इंडिया की फ्लाइट से भेजी गई है। हर 10 टन हरी सब्जियां दुबई निर्यात करने की व्यवस्था की जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खेती करने की तरफ किसान बढ़ रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश में ज्यादा निर्यात हो सकेगा। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ, सीतापुर, अमरोहा तथा वाराणसी में पैक हाऊस तैयार किए जा रहे हैं।"
“मंडलों में कृषि रक्षा रसायनों की व्यवस्था करें”
इसके आगे कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा, “फसलों की नियमित निगरानी के साथ किसानों को रोगों, कीटों और उनके नियंत्रण के प्रति जागरूक करें। मंडलों में कृषि रक्षा रसायनों की व्यवस्था करें। झुलसा रोग के नियंत्रण के लिए खाद का छिड़काव करें।” इस मौके पर कृषि विपणन एवं निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे।
Published on:
11 Jan 2023 07:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
