22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इश्क चढ़ा परवान तो युवक ने किन्नर से रचा ली शादी और फिर बीच सड़क हो गया तमाशा

उत्तराखंड में एक कर्मचारी एक किन्नर के इश्क में डूब गया। परिवार के विरोध के बावजूद युवक ने अपनी महबूबा किन्नर से विवाह रचा लिया। शादी रुकवाने गए पिता और भाई से बीच सड़क दूल्हे का विवाद हुआ तो उनमें लात-घूंसे चल पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 19, 2024

There was a dispute in Haldwani regarding marriage with a eunuch

हल्द्वानी में किन्नर से शादी को लेकर विवाद हुआ

बताया जा रहा था कि हल्द्वानी में एक विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी युवक एक किन्नर पर दिल लगा बैठा। इसकी भनक लगने पर परिजन विरोध करने लगे थे। लेकिन युवक का किन्नर के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। इसी बीच रविवार को उस युवक ने किन्नर से शादी रचा ली थी। सूचना मिलते ही उसके पिता और भाई विवाह रोकने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक शादी कर लौट रहा था। हल्द्वानी के सिंधी चौराहे के पास पिता और भाई ने युवक को रोक लिया। इस पर पिता और भाई दूल्हे को जबरन अपने साथ ले जाने लगे तो बीच सड़क हंगामा शुरू हो गया था। देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई थी।

दूल्ला बोला, अब ये मेरी पत्नी...

हल्द्वानी के सिंधी चौराहे के पास जब पिता अपने बेटे से घर चलने को कह रहे थे तो तभी युवक ने स्पष्ट कर दिया था कि वह किन्नर से विवाह रचा चुका है। उसने साफ तौर पर कह दिया कि अब किन्नर उसकी पत्नी है। वह पत्नी के साथ ही रहेगा। तमाम समझाने पर भी युवक नहीं माना। इसी बीच दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस

हंगामे और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया। उसके बाद उन्हें पुलिस कोतवाली ले गई। उसके कुछ ही देर बाद दूल्हा किन्नर दूल्हन को साथ लेकर चला गया था। कोतवाल उमेश मलिक के मुताबिक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर, किन्नर से युवक की शादी और फिर मारपीट का मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है।