
Groundbreaking Ceremony-2 : प्रदेश सराकरी लाखों बेरोजगारों को देगी रोजगार, पहली बार यूपी में बड़ा निवेश
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार 28 व 29 जुलाई को दो दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 (Groundbreaking Ceremony-2) का आयोजन करने जा रही हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 (Groundbreaking Ceremony-2) को एक बार फिर सफल बनाने के लिए योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। समारोह की तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागों के साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) बैठके कर रहे है। 60 हजार करोड़ रुपये की 200 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमें देश के जाने माने उद्यमियों के भाग लेंगे। इस समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और समापन उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु (Venkaiah Naidu) करेंगे। आइए जानते है क्या खास है इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में...
Groundbreaking Ceremony-2 में जानिए ये खास बात
-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' पार्ट-2 में 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 215 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमें देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों सहित लगभग 2000 विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे।
- प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेंगे।
-दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों में कई चीन की भी होंगी। इसमें वीवो, ओप्पो, हायर, सनवुडा इलेक्ट्रॉनिक्स, होलिटेक टेक्नोलॉजी, लुआचुंग, फेंडा आडियो, चेनफेंग टेक, इंगटोंग इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
-इसके अलावा सैंमसंग, लावा, पेप्सिको, आईटीसी, जेके सीमेंट, टाटा पावर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियां भी यूपी में निवेश करेंगी।
-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सबसे ज्यादा पर योजनाएं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में हैं। इसमें सबसे ज्यादा59 कंपनियां अपनी उद्योग लगाने जा रही हैं। इनकी परियोजनाओं की कुल लागत 5122 करोड़ों रुपए है।
-आईटीआई और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में युवाओं को उत्तर प्रदेश में ही अगले 5 सालों में 4,17,137 युवाओं को रोजगार मिलेगा. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग16,957 करोड़ की योजनाएं जमीन पर उतारेगा।
यह है रोजगार देने वाली टॉप कंपनियां
टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक प्रा. ली - 1.30 लाख
ओप्पो मोबाइल-59 हजार
वीवो ग्लोबल-46 हजार
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर-50 हजार
टीसीएस-30हजार
-ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी - 2 को भव्य बनाने के लिए लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मंच के पीछे एक बड़ी स्क्रीन होगी। इस स्क्रीन पर प्रदेश के जिन शहरों में परियोजनाओं का शिलान्यास होना है, उन्हें लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा।
-सेरेमनी में एमएसएमई सेक्टर की 48 कंपनियों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा, जबकि सौर ऊर्जा सेक्टर की 33 कंपनियों की परियोजनाएं जमीन पर उतरेगी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कंपनियां 9882 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वही एमएसएमई में 2717 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
Updated on:
27 Jul 2019 03:34 pm
Published on:
27 Jul 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
