
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आप उत्तर प्रदेश में एलपीजी गैस (LPG Gas) सिलेंडर खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि आपको एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg Gas Cylinder) कितने रुपए में मिल रहा है इसके साथ ही ये भी पता लीजिए कि आप जो गैस सिलेंडर खरीदने जा रहे हैं उस पर जीएसटी चार्ज कितना लग रहा है। आपको बता दें कि इस माह जिन लोगों ने भारतगैस का सिलेंडर लिया उनको गैस सिलेंडर 704 रुपए 28 पैसे का मिला है। जिसमें 17 रुपए 61 पैसे सीजीएसटी (CGST) और 17 रुपए 61 पैसे एसजीएसटी (SGST) चार्ज अलग से लगाया गया है। आपको इस माह गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कुल 739 रुपए 50 पैसे चुकाने होंगे।
अगर आप भारतगैस के उपभोक्ता हैं तो आप आसानी से वाट्सएप के माध्यम से गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1800224344 इस नम्बर को अपने मोबाइल में सेव कर लेना है और वाट्सएप पर अपने गैस कनेक्शन पर रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर से Hello टाइप करके भेजना हैं। इसके बाद जब आप 1 रिप्लाई करेंगे तो आपके गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी और कुछ दिनों में आपका गैस सिलेंडर होम डिलीवरी के माध्यम से घर पर ही आ जाएगा।
सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी
मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।
Updated on:
05 Feb 2021 01:58 pm
Published on:
04 Feb 2021 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
