scriptघरेलू गैस के दामों में फिर हुआ बड़ा बदलाव, जानिये आपके शहर में अब कितनी कीमत | lpg cylinder price increases by rs 25 per cylinder | Patrika News

घरेलू गैस के दामों में फिर हुआ बड़ा बदलाव, जानिये आपके शहर में अब कितनी कीमत

locationमेरठPublished: Feb 04, 2021 05:13:30 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– आम आदमी को फिर लगा महंगाई का एक और झटका- कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 6 रुपये की कमी- सरकारी तेल कंपनियों ने बढ़ाए गैस सिलेंडर के दाम

lpg.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. दिनों दिन महंगाई से वैसे ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है। अब घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों (LPG Price) में इजाफा कर एक और झटका आम आदमी को लगा है। केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का एक और तोहफा बजट के ठीक बाद दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ातरी (LPG Price Hiked) कर दी है। अब से घरेलू रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम (Non Subsidy LPG Price) में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वहीं, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 6 रुपये तक घटाए गए हैं। कीमत में बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल खरीदना है तो जल्दी करें, नहीं तो बढ़ जाएंगे इतने हजार रुपए

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, गुरुवार से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कीमत में बढ़ोतरी के बाद मेरठ में कुकिंग गैस की प्रति सिलेंडर कीमत 719 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये, मुंबई में 719 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। सिलेंडरों में मूल्य वृद्धि से एक बार फिर से आम लोगों के निशाने पर सरकार आ गई है। लोगों का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार से लोग कराह रहे थे। आज फिर से रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर सरकार ने मध्यमवर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो