
गुरु रंधावा के इस पंजाबी गाने ने लखनऊ में मचाया धमाल, वीडियो इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल
लखनऊ. राजधानी में लखनऊ महोत्सव में आए मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के पंजाबी गानों ने जमकर धमाल मचाया। जैसे ही सिंगर गुरु रंधावा ने लखनऊ महोत्सव में पंजाबी सॉन्ग गाना शुरू किया वैसे ही लोगों की भीड़ उनका गाना सुनने व लाइव परफार्मेंस देखने के लिए के लिए बेकाबू हो गई।
लखनऊ महोत्सव में गुरू रंधावा को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। कई बार ये भीड़ बेकाबू भी हुई, लेकिन जैसे ही रंधावा ने तान छेड़ी, लोग झूमने को मजबूर हो गए। गुरू रंधावा ने अपनी आवाज के जादू से लखनऊ महोत्सव को गुलज़ार कर दिया।
सुरक्षा घेरा बनाकर गुरु रंधावा को सुरक्षित बाहर निकाला
लखनऊ से कुछ लोगों का कहना है कि लखनऊ महोत्सव में आए मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने सुनने के लिए लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि लखनऊ महोत्सव में भगदड़ मच गई। भगदड़ के काफी देर बाद जब माहौल शान्त नहीं हुआ तो यूपी पुलिस के सुरक्षा कर्मियों को गुरू रंधावा के कार्यक्रम को बीच में ही बन्द करवाना पड़ा और इसके साथ ही सुरक्षा घेरा बनाकर गुरु रंधावा को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
भगदड़ के दौरान लड़कियों और महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़
लखनऊ महोत्सव में गुरु रंधावा के गाने सुनने को लेकर हुई भगदड़ के दौरान पंडाल में बैठी लड़कियों और महिलाओं के साथ शोहदों ने जमकर छेड़खानी की। इसके साथ ही बिगड़ते हालत को देखते हुए गुरु रंधावा का शो कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी वहां जमकर अभद्रता की गई। पंडाल में घुसने के लिए जब भीड़ ने वीआईपी गेट के अलावा मीडिया सेंटर के रास्ते घुसने की कोशिश की तो मीडियाकर्मी पुलिस को इन्हें रोकने के लिए कहते रहे, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। भीड़ इस कदर गुस्से में आ गई थी कि महोत्सव में आए दर्शकों ने मीडिया सेंटर ही तोड़ दिया।
Updated on:
15 Feb 2019 06:33 pm
Published on:
06 Dec 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
