11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ अभियान से यूपी सरकार मजबूत करेगी प्री-प्राइमरी शिक्षा

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर योगी सरकार ने प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता के लिए 'हमारा-आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम की शुरुआत की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hamara Angan Hamare Bachche Program of UP Government

Hamara Angan Hamare Bachche Program of UP Government

सब पढ़ें, सब आगे बढ़ें। शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है। शिक्षा सबका बराबर का हक होती है और शिक्षा ही सबको बराबर का हक देने की बात भी करती है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर योगी सरकार ने प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता के लिए 'हमारा-आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

उन्होंने लिखा, 'हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार, पथ पर संकल्पित प्रदेश सरकार। प्रदेश में प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता हेतु हमारा-आंगन-हमारे बच्चे, विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम संचालित। इस अभियान के तहत योगी सरकार प्रदेश में प्री-प्राइमरी को मजबूत करने का लक्ष्य रखती है।

यह भी पढ़ें: यूपी विधान परिषद चुनाव में स्मृति ईरानी ने किया मतदान, पहली बार बनाया यह रिकॉ़र्ड

यह भी पढ़ें: मां बेचती हैं सब्जियां, बेटी ने हॉकी वर्ल्ड कप में किया नाम रोशन, बहन बोलीं- 'देखे ऐसे भी दिन जब खेलने पर लोग मारते थे ताना'

यह भी पढ़ें: आईएसआईएस में भर्ती होना चाहता था मुर्तजा, उसे अपनी पढ़ाई पर था अफसोस

'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' अभियान दिलाएगा बच्चों को शिक्षा का हक

'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' विकासखंड स्तरीय संचालित कार्यक्रम है। योगी ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए खलकूद सामग्री और बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुस्तकें व गणित किट उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूती देगा।