
यूपी के एक विधायक अपना वीडियो शेयर करते हैं। आप अंदाजा लगाइए उसमें क्या हो सकता है? कही क्षेत्र में किसी का सम्मान करते, दौरा करते, भाषण देते, उद्घाटन करते, यही सब न? लेकिन नहीं। उस वीडियो में एमएलए साहब किसी फंक्शन में जमकर डांस कर रहे हैं। दरअसल, ये यूपी के सबसे कम उम्र के विधायक अंकित भारती हैं। सिर्फ डांस नहीं, जिम में ट्रेनिंग देते भी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन्हें यूपी का चार्मिंग लुक वाला, फिटनेस फ्रीक, हैंडसम विधायक भी कहते हैं। आइए आज आपको इनकी पूरी कहानी बताते हैं…
मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही अंकित भारती ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जीतकर, प्रदेश के युवा विधायक होने का खिताब भी हासिल कर लिया है। राजनीति के साथ-साथ फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देते हैं। अंकित भारती दिल्ली, उत्तराखंड से अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। अंकित ने BBA और LLB भी कर रहे हैं।
विधायक बनने से पहले खेलते थे क्रिकेट
अंकित उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी थे वो भाजपा से प्रत्याशी सुभाष पासी को करीब 34 हजार वोटों से हरा दिया था। अंकित दिल्ली, उत्तराखंड से अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं।
अंकित के पिता प्रादेशिक प्रशानिक सेवा में रहे हैं। उन्होंने श्रम विभाग में नौकरी करने के बाद कुछ समय पहले ही वॉलेंटरी सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि अंकित के पिता का अखिलेश यादव से अच्छे सम्बन्ध हैं।
अपने बॉडी और फिटनेस पर देते है काफी ध्यान
अंकित राजनीति के साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं, वो अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपनी फिटनेस की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसमें वो जिम में ट्रेनिंग कर रहे होते हैं। हाल में ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वो किसी फंक्शन में डांस भी कर रहे है।
Published on:
18 Jul 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
