
Lucknow News: ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। वहीं इस महीने का पहला बड़ा मंगल नौ मई को है। हनुमान जी को भगवान श्रीराम का अनन्य भक्त कहा जाता है, लेकिन ऐसा ही हनुमान जी का एक भक्त लखनऊ में भी है। जिसने अपने घर के अंदर ही म्यूजियम बनाकर वहां हनुमान जी की कई छोटी-बड़ी अनोखी प्रतिमाएं, मूर्तियां और चित्र सजाए हैं। यह म्यूजियम गोमतीनगर के विनय खंड में है। इसका नाम द लिटिल म्यूजियम है और वह भक्त हैं अशोक कुमार।
इस म्यूजियम में विश्व की सबसे छोटी हनुमान चालीसा के साथ ही सोने और चांदी के हनुमान भी हैं। यही नहीं मूंगफली पर हनुमान की आकृति को उकेरा गया है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इसके अलावा हर छोटे बड़े बजरंगबली की प्रतिमा, चित्र और उनकी मूर्ति मिलाकर 100 से भी ज्यादा कलेक्शन इनके पास मौजूद है। यही नहीं, इनके पास एक पतंग भी है, जिस पर बजरंगबली बने हुए हैं।
ऐसे शुरू हुआ भक्त और भगवान का सफर
अशोक कुमार बताते हैं कि 1969 में हनुमान जी पर डाक टिकट का निकाला गया था। वह डाक टिकट आज भी इस म्यूजियम में सजा है। इसके बाद से उन्हें बजरंगबली से जुड़ी सभी चीजों को इकट्ठा करने का शौक लग गया। अशोक कुमार बताते हैं कि वह सरकारी नौकरी में थे। उस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सभी उतार-चढ़ाव में हनुमान को याद किया और उनके सभी संकट दूर हो गए। तभी से उनका विश्वास बजरंगबली पर अटूट हो गया। उन्होंने अपने 5/40 विनय खंड, गोमतीनगर में हनुमाज जी से जुड़ी सारी चीजें सहेजनी शुरू कर दीं। आज यहां शानदार म्यूजियम है।
नौ मई को है पहला बड़ा मंगल
बता दें कि इस समय ज्येष्ठ माह चल रहा है। इस माह में कुल 4 मंगवार पड़ रहे हैं। पहला मंगलवार 9 मई 2023 को, तो आखिरी और चौथा मंगलवार 30 मई 2023 को है। माना जाता है कि हनुमान जी पहली बार भगवान श्रीराम से मंगलवार के दिन ही मिले थे। इसके अलावा मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। मान्यता है कि इस दौरान भगवान हनुमान की जो भक्त सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
Updated on:
08 May 2023 03:02 pm
Published on:
08 May 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
