
CM Yogi and Saint Ramdas File Photo
हमुमानगढ़ी की उज्जैनियां पट्टी के महंत संतराम दास की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। स्थानीय चिकित्सकों के सुझाव के बाद उन्हें लखनऊ में मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीते तीन दिनों से महंत लो ब्लड शुगर और खून की कमी से जूझ रहे हैं। हनुमानगढ़ी के पुजारी और उनके शिष्य राजू दास और रमेश दास उनकी देखभाल में मौजूद रहे। उनके स्वास्थ्य में सुधार है। पुजारी रमेश दास ने बताया कि महंत की तबियत पहले से बेहतर है। वह शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर अयोध्या लौटेंगे।
6 मई को सीएम ने महंत से की थी मुलाकात
सीएम योगी जब भी अयोध्या आते हैं तो हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद महंत संतराम से जरूर मिलते हैं। महंत संतराम दास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी राजू दास के गुरु है। गत 6 मई को अयोध्या दौरे के दौरान भी सीएम योगी ने महंत से मुलाकात कर हालचाल लिया था।
खराब स्वास्थ्य पर अयोध्या के संत चिंतित
हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि महंत जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वे बहुत शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटेंगे। फिलहाल महंत संतराम दास के स्वास्थ्य के प्रतिकूल होने की खबर से अयोध्या के संत चिंतित हो रहे हैं। वो फोन पर लगातार राजू दास से हाल ले रहे हैं।
Published on:
13 May 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
