
हनुमान जयंती पर करें यह चमत्कारिक उपाय
ritesh singh
लखनऊ , हनुमान जी का नाम आते ही जीवन के बहुत से दुःख अपने आप ही लगते हैं दूर हो जाएंगे। और उनकी उपासना करने से कभी भी कोई कष्ट नहीं आते है। इसलिए कलयुग में हनुमान जी की उपासना बहुत ही आवश्यक होती हैं जिस तरह से हम बीना भोजन के नहीं रह सकते हैं वैसे ही हनुमान जी कि आराधना भी बहुत जरुरी हैं।
पंडित शक्ति मिश्रा ने बतायाकि हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी को श्रीराम का परम भक्त माना जाता है और इसे बहुत सी जुड़ी कई कथाएं भी हैं। वैसे बजरंगबली के भक्तों में हनुमान जयंती को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता हैं और इस दिन उनका आशीर्वाद पाने के लिए वह खासतौर पर मंदिर में जाकर पूजा करते हैं।
पंडित शक्ति मिश्रा ने कहाकि हनुमान जी को भक्ति और शक्ति के रूप में पूजा जाता है।
उन्होंने बतायाकि हनुमानजी ने अपने प्रथमपूज्य श्रीराम को सीता माता से मिलन करवाने में अपना सर्वश्रेष्ट सहयोग दिया था और लक्ष्मणजी के प्राण बचाने के लिए वह पूरा का पूरा संजीवनी बूटी पर्वत समेत उठा लाए थे। वीर हनुमान हर बुरी शक्ति का नाश करके, हर काम में आगे बढ़ने में सहायता करने वाले हैं।
शास्त्रों में उल्लेख दिया है कि वीर हनुमान अजर-अमर है और आज भी अपने अनुयायियों और भक्तों की यथायोग्य सहायता करते हैं।
वर्तमान में वीर हनुमान की पूजा शीघ्र ही मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली होती है
पंडित शक्ति मिश्रा ने बतायाकि हनुमान जन्मोत्सव पर कुछ विशेष लाभदायक टोटके या उपाय आज हम आपको बताने जा रहे है इन उपाय को करने से जातक की मनोकामना पूर्ण होगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार क्या करें इस दिन करें यह उपाय
>hanuman janmotsav के दिन 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर 9 बार श्रीराम लिखें। इसके बाद हनुमानजी के मन्दिर में चढ़ा दें और पेड़े का प्रसाद बाटें और साथ ही इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
मन्त्र
'जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरु देव की नांई'
> Hanuman Janmotsav के बाद 7 मंगलवार इस मंत्र का लगातार जप करें।
प्रयोग गोपनीय रखें। आपको आश्चर्यजनक धन लाभ होगा।
> Hanuman Janmotsav पर हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करते हुए परिवार के लिए मंगलकामना करें
> आज के दिन मंदिर में वीर हनुमान को सिंदूर, लड्डू और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं
केसरिया रंग के वस्त्र भी वीर हनुमान को अर्पण कर सकते हैं सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से सभी के लिए प्रार्थना करें।
> Hanuman Janmotsav स्वमं श्रीराम के अनन्य भक्त हैं आप इस के दिन श्रीराम की पूजा से भी उनको प्रसन्न कर सकते हैं।
> आप इस दिन कच्ची धानी (सरसों) के तेल का दीपक चार बाती लगाकर और उसमे एक लौंग डाल दें, इसके बाद आप दीपक को जला कर उससे वीर हनुमान की आरती करें इस उपाय को करने से आपके सभी संकट दूर होते है और आपको धन की प्राप्ति होती हे।
>आज के दिन एक नारियल को लेकर उस पर कामिया सिंदूर, मौली और कुछ अक्षत अर्पित कर पूजन करें इससे भी आपके जीवन की दरिद्रता दूर होगी और आपको धन का लाभ प्राप्त होगा।
> आज के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डाल कर जलायें
इसके बाद आप वापस अपने घर लौट आये, किन्तु ध्यान रहे कि आप पीछे मुड़ कर न देखे अन्यथा आपका यह उपाय विफल हो जाएगा यह उपाय आपके धन में वृद्धि करता है और आपको धनवान बनता है।
> Hanuman Janmotsav के दिन गोपी चंदन की नौ डालियाँ लेकर केले के वृक्ष पर टांग दें, किन्तु ध्यान रहे कि आप इस चंदन को टांगने के लिए सिर्फ पीले धागे का ही उपयोग करें इस उपाय से आपके धन से सम्बंधित सभी कार्य पुरे होते है और आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा।
>Hanuman Janmotsav के दिन सुन्दरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमत अष्टक और बजरंग बाण की पूजा करनी चाहियें क्योकि आज के शुभ दिन पर हनुमान जी की पूजा करने से सभी पापो से मुक्ति मिलती है और घर में सुख शांति वास करती है।
> आज के दिन आप वीर हनुमान को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं यह उपाय आपके जीवन में और आपके परिवार में शुभता को लाता है।
> आप दुर्घटनाओं से बचना चाहते हो तो इस दिन अपने रक्त का दान अवश्य करें।
> शत्रु से मुक्ति के लिए आप आज के दिन 5 देशी घी से बने रोट का भोग वीर हनुमान को करायें।
> अगर आपके व्यापार में दिन प्रतिदिन गिरावट हो रही है तो आप अपने व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर सिंदूरी रंग के लंगोट हनुमान जी को पहनाएं आपके व्यापार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी उन्नति होने लगेंगी।
> Hanuman Janmotsav पर किसी वीर हनुमान के मंदिर की छत पर लाल झंडा लगते हो तो इससे आपको आने वाले आकस्मिक संकटो से मुक्ति मिलती है।
> आज के दिन आप किसी मानसिक रोगी की सेवा करते हो तो इससे वीर हनुमान बहुत प्रसन्न होते है और आपके साथ सदा रहते है साथ ही ऐसा करने से वीर हनुमान आपसे आपकी सारी चिंताओ को दूर करते है और आपकी मानसिक स्थिति को भी अच्छा करते है।
Published on:
19 Apr 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
