
स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश और बधाई
लखनऊ.Independence Day 2021 Wishes and Quotes: 15 अगस्त 2021 को पूरा देश आजादी की 75वीं सालगरिह (Independence day wishes in hindi) के जश्न में डूबा है। 1947 में आज ही के दिन देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। 200 साल बाद इस दिन देश के लोगों ने आजाद सुबह में आंखें खोली थीं। यही वजह है कि ये देश का त्योहार है और ये दिन सभी देशवासियों के लिये बेहद अहम हो जाता है।
independence day wishes in hindi: एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजे जाते हैं। ऐसे ही कुछ स्वतंत्रता दिवस के लेटेस्ट कोट्स, लेटेस्ट बधाई संदेश आपके लिये लाए हैं, जिन्हें आप अपने अपनों और दोस्तों को भेजकर आजादी की मुबारकबाद दे सकते हैं।
Independence Day WhatsApp Status, Videos, DP, Stickers, GIFs
मेरी माओं ने बहनों ने सुहाग अपना लुटाया है
वतन को पूर्वजों ने लड़ के मुश्किल से छुड़ाया है
इसे बर्बाद होने से बचाना नौजवानों तुम
शहीदों ने लहू दे दे के भारत को बचाया है
15 august independence day wishes
जहां हर कौम हर महजब के लोग मिल के रहते हैं
खुलूस प्यार और सद्भावना के फूल खिलते हैं
उसी प्यारे वतन की जश्न ऐ आजादी मुबारक हो
75th independence day images 2021
तूफानों में दीप जलाने वाले हैं
मुमकिन नहीं कि डर जाएं हम दुश्मन से
हम दुश्मन को धूल चटाने वाले हैं
भारत माता की जय
15 August Independence Day Hindi Shayari 2021
उस तिरंगे को सलाम जिसकी खातिर वीरों ने दिये बलिदान
है हमारा फर्ज कायम रखें इसकी आन, चाहे चली जाए जान
independence day whatsapp status
मेरी एक आंख गंगा मेरी एक आंख जमुना
मेरा दिल है एक संगम जिसे पूजना हो आए
Published on:
15 Aug 2021 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
