31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव की धारा बदल देते थे हाशिम अंसारी

हाशिम अंसारी जो बीते 50 साल से अधिक समय से अयोध्या में विवादित भूमि पर मंदिर मस्जिद का मुकदमा लड़ रहे है। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल सपा और उसके मुखिया मुलायम सिंह के करीबी रहें है। 

2 min read
Google source verification

image

Anil Ankur

Jul 20, 2016

hashim ansari

hashim ansari

लखनउ। हाशिम अंसारी की जनता में इतनी पकड थी कि वे चुनाव की धारा बदल देते थे। बुधवार को उनके मृत्यु के बाद पूरा सियासी कुनबा उनकी तारीफों के पुल बांधने लगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर विपक्षी दलों तक के नेताओं ने अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज ऐसे समाजसेवी पैदा नहीं होते।
कुछ दिन पहले ही अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी। उनके लिए उन्होंने कहा था कि मोदी जैसे नेताओं की देश को जरूरत है। इसका वीडीओ भी पत्रिका के पास है। हाशिम ने बीते दिनों अपनी मृत्यु से पहले पत्रिका से जो बात की पेश हैं उसके अंश-
साल 2017 में होने वाले यूपी चुनाव के मद्देनजर जहां सत्तापक्ष अपने विकास कार्यों की दुहाई दे रहा है, वहीं विपक्ष सत्तापक्ष के दावों को झुकलाने में लगा है। चुनावी साल को देखते हुए सियासी दलों में जोड़ तोड़ की सियासत भी तेज हो गयी है। ऐसे में इन सियासी दलों का समर्थन करने वाले उन नेताओं धर्मगुरुओं की भूमिका अहम हो गयी है।

जो शुरू से ही किसी न किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते रहे है। ऐसा ही एक नाम है हाशिम अंसारी जो बीते 50 साल से अधिक समय से अयोध्या में विवादित भूमि पर मंदिर मस्जिद का मुकदमा लड़ रहे है। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल सपा और उसके मुखिया मुलायम सिंह के करीबी रहें है।

देखें वीडियो-

बीते कई महीनों से अस्वस्थ्य चल रहे बाबरी मस्ज़िद के वयोवृद्ध मुद्दई हाशिम अंसारी वैसे तो समाजवादी पार्टी के प्रशंसक रहे है लेकिन जब से केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है तब से हाशिम के अंदाज बदले बदले है। कभी बीजेपी की मुखालफत करने वाले हाशिम आज बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे। शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से हाशिम ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। कहा, मोदी जैसा लीडर हिन्दुस्तान में दूसरा कोई नहीं हुआ।

हाशिम ने कहा, मैं दिल से करता हूं मोदी की तारीफ

हाशिम अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद मोदी जैसा लीडर हिन्दुस्तान में कोई नहीं हुआ। मेरे साथ बैठने वाले बहुत से ऐसे मुसलमान है जो मोदी के कम से खुश है। उनकी तारीफ करते हैं मैं खुद मोदी के काम की तारीफ करता हूं और दिल से उनके साथ हूं और भी बहुत से मुसलमान हैं जो मोदी के साथ है। देश के मुसलमानों से मेरी अपील है कि वो मोदी का साथ दें और उनके हाथों को मजबूत करें।

जो बेईमान है वो डरते है मोदी से जो इमानदार ही वो मोदी के

देश के प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए हाशिम अंसारी ने कहा कि कुछ लोग मोदी से गलत काम करवाना चाहते है। लेकिन मोदी उनकी कभी नहीं सुनेंगे। मोदी एक ईमानदार लीडर है। आखिर मोदी से डरने की जरूरत क्या है, बेईमान है वो मोदी से डरे, जो इमानदार है वो मोदी के साथ है। मैं मोदी के साथ हूं और आखिरी सांस तक रहूंगा।