
File Photo
UP Weather Update: यूपी में मानसून की दस्तक हो चुकी है। शनिवार को सुबह थोड़ी उमस जरूर रही पर शाम आते आते बादलों की आवाजाही बनी रही। यूपी में पहुंचने की सामान्य तिथि 18 जून विदर्भ व छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से उत्तरी थी। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के सभी इलाकों तक लगातार बारिश के आसार हैं। तो वहीं यूपी के सिद्धार्थनगर के रास्ते घुसे मानसून के अगले 48 घंटों में प्रदेश के प्रयागराज को छोड़ अन्य कुछ और हिस्सों में पहुंचने के आसार हैं।
तो वहीं शुक्रवार को यूपी के आगरा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, इटावा, गोरखपुर, कानपुर, कन्नौज, खीरी, कुशीनगर समेत आसपास के इलाकों में 3 से 25 मिलीमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बता दें कि यूपी में मानसून के दस्तक देने की आमतौर पर तारीख 15 जून होती है। इसके अलावा 20 जून को भी कई इलाकों में मानसून आता है। मगर इस बार 23 जून तक मानसून की एंट्री यूपी में बताई जा रही है। दिल्ली और एनसीआर की बात की जाए तो यहां 28 और 30 जून के बीच मानसून आ सकता है।
कई राज्यों में भी मानसून दस्तक दे चुका है
दिल्ली में मानसून के आने की तारीख 28 जून के आसपास बताई जा रही है। अभी तक मानसून केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में आ चुका है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी मानसून दस्तक दे चुका है। उत्तर भारत के कई राज्य में गर्मी से लोग परेशान हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों के लोगों को मानसून की झमाझम बारिश का इंतजार है ताकि गर्मी से राहत मिल सके।
यूपी में 26 जून तक यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मानसून यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और लखनऊ में दस्तक दे जाएगा। इसको देखते हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जून को बरेली और झांसी, 25 जून को मैनपुरी और 27 जून को आगरा और बिजनौर में मानसून की बारिश हो सकती है। पूरे यूपी में 26 जून तक यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासतौर पर 23 और 24 जून को वेस्ट यूपी में यलो अलर्ट और बाकी के दिनों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।
मानसून को देखते हुए लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलिया, गोंडा, बस्ती, चंदौली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी समेत इन जिलों में होगी बारिश
26 जून तक पूरे यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव होने की संभावना जताई गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य यूपी में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर नगर, अयोध्या और रायबरेली को छोड़कर पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है।
Updated on:
24 Jun 2023 04:58 pm
Published on:
24 Jun 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
