18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Monsoon Update: मौसम विभाग ने 3 दिन का जारी किया अलर्ट, 8 जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

UP Monsoon Update: यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में बूंदाबांदी और बादल छाने से मौसम सुहाना बना है। IMD ने अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में तीन दिन तक बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 14, 2023

Heavy Monsoon Rain Alert 8 District in UP

UP Monsoon Update: यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में बूंदाबांदी और बादल छाने से मौसम सुहाना बना है। IMD ने अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में तीन दिन तक बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। पूरा देश इस वक्त मानसूनी बारिश से सराबोर है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी।

यूपी में भी आने वाले 3 दिन जबरदस्त बारिश के आसार हैं। IMD Forecast है कि पूर्वी यूपी के कई जिलों में 14 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक जोरदार बारिश होगी। यूपी में किन जिलों में बारिश होगी, इसके बारे में कौतुहल है। मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाकों में अगले 3 दिन तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्घार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघगर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।