
Sultanpur Weather update
लखनऊ. Heavy Rain and Hailstorm in Lucknow. लखनऊ में मौसम विभाग का भविष्यवाणी सच साबित हुई। शाम होते-होते धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि दोपहर में मौसम गर्म रहा और बादलों की भी आवाजाही कम ही रही, लेकिन शाम में मौसम ने अचानक तेवर बदल दिए और आंधी के बाद बारिश हुई। आस पास के जिलों से भी जोरदार बारिश की खबरें हैं। मौसम विभाग (Weather Forecast) का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम यूं रहेगा।
लखनऊ में बीते कुछ दिनों से मौसम गर्म रहा है। बुधवार सुबह दोपहर तक भी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं था। चटक धूप के चलते मौसम में गर्माहट देखने को मिली। अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। लेकिन शाम तक मौसम ऐसी करवट लेगा, इसका उम्मीद नहीं। लखनऊ के मलिहाबाद से सिलसिला शुरू हुआ। पहले आंधी और उसके 15 मिनट बाद बारिश ने दस्तक दी। देखते ही पूरे लखनऊ में बारिश ने समां बांध दिया।
अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी-
आईएमडी, लखनऊ केंद्र के अनुसार, 13 व 14 मई को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज व चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पाकिस्तान व जम्मू कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके प्रभाव के चलते अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज एवं चमक के साथ तेज हवाओं चलेंगी व बौछारें भी पड़ की संभावना है।
Published on:
12 May 2021 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
