19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: मानसून का मिजाज बदला, 26 अगस्त तक भीषण बारिश का अलर्ट, 35 शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर- पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इससे मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा और प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 20, 2023

floods assam heavy rain

मानसून का प्रभाव, 25 अगस्त तक जारी रहेगा वर्षा का दौर, आज 35 जिलों में बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी

Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 से 3 दिनों में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं देखी गई है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनना है, जो ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अब मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में फैल गया है। नमी का संकेन्द्रण देश के मध्य भागों में है। इसलिए, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर- पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इससे उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा। 19 अगस्त तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भी 34% बारिश की कमी है। 31 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश 16% सरप्लस था। लेकिन ब्रेक मॉनसून की स्थिति के कारण बारिश की गतिविधियां काफी कम हो गईं और अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 01% की कमी है।

यह भी पढ़ें: महंगाई और बरोजगारी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को घेरा, बोले- हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही प्रदेश सरकार
22 से 26 अगस्त के बीच होगा बारिश
मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर भी मध्य भारत पर है। लेकिन जैसे ही कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा, मानसून ट्रफ भी उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर जाएगा। उत्तर प्रदेश में 22 से 26 अगस्त के बीच मध्यम बारिश हो सकती है। इस बारिश के दौर के खत्म होने तक राज्य में बारिश की कमी कुछ हद तक कम हो सकती है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, कौशाम्बी चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर जिले भी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में व्रजपात गिरने की चेतावनी
बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी में बारिश के साथ व्रजपात गिरने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से लौटा मानसून, काले बादलों ने डाला डेरा, कल से शुरू होगी झमाझम बारिश